मोतिहारी : पुलिस नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली है. इसके लिए कार्य योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. मादक पदार्थ सहित अवैध शराब कारोबारियों का डाटाबेस तैयार कर थाना में उनके नाम का डोसियर खोला जायेगा, ताकि उनपर कड़ी निगरानी रखी जा सके. इसके लिए एसपी जितेंद्र राणा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है.
Advertisement
कारोबारियों का खुलेगा डोसियर, जमानत होगी रद्द
मोतिहारी : पुलिस नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करने वाली है. इसके लिए कार्य योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. मादक पदार्थ सहित अवैध शराब कारोबारियों का डाटाबेस तैयार कर थाना में उनके नाम का डोसियर खोला जायेगा, ताकि उनपर कड़ी निगरानी रखी जा सके. इसके लिए एसपी जितेंद्र […]
उन्होंने कार्य योजना के मुताबिक फरवरी माह तक नशा कारोबारियों का डाटाबेस तैयार कर उनका डोसियर खोलने का सख्त आदेश देते हुए प्रतिवेदन मांगी है. कहा है कि मादर्क पदार्थों की तस्करी व अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह बंद होना चाहिए. मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए तस्करों के सुगम मार्गों पर नियमित वाहन जांच करनी है. वहीं, पिछले दस सालों में जिस इलाके में शराब भट्ठियां ध्वस्त हुई हैं, उस स्थान को चिह्नित कर उसकी सूची बनानी है.
तमाम बिंदुओं पर फरवरी माह तक काम पूरा कर मार्च माह के प्रथम सप्ताह से अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू होगा. एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षकों को थानाध्यक्षों से अनुपालन सुनिश्चित कराने का टास्क सौंपा है. कहा है कि कोताही बरतने वाले थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
मादक पदार्थ व अवैध शराब का धंधा करने वाले चार्जसीटेड कारोबारियों का जमानत रद्द कर उनको फिर से सलाखों में डाला जायेगा. इसके लिए पिछले एक दशक में जितने मामले दर्ज हुए हैं, उनके अभियुक्तों का नाम व पता के साथ एक सूची बनायी जा रही है. एसपी ने कहा है कि नशा के कारोबार में जेल से जमानत पर छुटे अभियुक्तों की गतिविधि का पता लगाये. अगर अवैध कारोबार में उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं तो जमानत रद्द करने की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement