अरेराज : कड़ी मेहनत व लग्न के साथ काम किया जाये तो सफलता मिलना तय है. बैंक हमेशा आगे बढ़ने के लिए ऋण देने के लिए तैयार रहती है. बस आप उसका सदुपयोग कर समय से खाता का संचालन करते रहे. उक्त बातें शनिवार को मुड़ा दीघा मठ के पास आयूष आइसक्रीम फैक्ट्री का फीता काट उद्घाटन करते सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक शिवेश ठाकुर ने कहीं. उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री इस क्षेत्र के लिए वरदान होगी. यहां के लोगों को शादी विवाह में उच्च क्वालिटी के आईस क्रीम के लिए दूर नही जाना पड़ेगा.
वही प्रोपराइटर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री से आईस क्रीम कुल्फी, कैंडी, बर्फ शील्ली बनाया जायेगा. मौके पर देशबंधु सिंह, आलोक सिंह, राजेश्वर उपाध्याय, राजन राम, चंदेश्वर सिंह, अजीत सिंह उपस्थित थे.