अरेराज : बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित ठाकुर मंदिर का भूमि पूजन डीएम अनुपम कुमार द्वारा किया गया. एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ठाकुर मंदिर के जीर्ण-शीर्ण अवस्था को लेकर न्यास बोर्ड के निर्देश पर डीएम द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया है. फुलवारी का चहारदीवारी का भी निर्माण कार्य होगा.
मौके पर डीएसपी नुरूल हक, बीडीओ अमीत कुमार पांडेय, महंथ शिवशंकर तिवारी, मदनमोहन नाथ तिवारी, ब्यास पांडेय, सुनिल मणि तिवारी आदि थे.