घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
हिंसक झड़प में पांच घायल
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में दिया आवेदन मोतिहारी : लखौरा के इनरवा फुलवार गांव में भूूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के जनार्धन सिंह, सुनीता देवी, बच्ची देवी एंव दुसरे पक्ष […]
दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में दिया आवेदन
मोतिहारी : लखौरा के इनरवा फुलवार गांव में भूूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के जनार्धन सिंह, सुनीता देवी, बच्ची देवी एंव दुसरे पक्ष के विनोद सिंह व उनकी पत्नी अनिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. जनार्धन सिंह ने पुलिस को बताया है कि खतियानी जमीन पर पक्का का मकान बनवा रहा था.
इस दौरान विनोद सिंह, सुबोध सिंह, धर्मेंद सिंह, चंदन कुमार, श्री दास, मुनीता देवी, शिला देवी व पुजा कुमारी हरवे हथियार लेकर पहुंचे और मजदूर को काम करने से रोक दिया. धमकी दिया कि जमीन मेरे नाम से लिख दो, वरना जार से मार देंगे. विरोध करने पर जान मारने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चलायी. संयोग था कि गोली कीच कर गयी. उसके बाद सभी ने मिलकर फरसा से मार घायल कर दिया.
बचाने अायी भावे सुनीता देवी व बच्ची देवी पर भी फरसा से हमला कर दिया. वहीं दूसरे गुट की अनीता देवी ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान कपिलदेव सिंह, जनार्धन सिंह, रामेश्वरी सिंह, मुकेश सिंह, सुजीत सिंह, बच्ची देवी, नीशा देवी व राजेश सिंह हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे.
विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये पति विनोद सिंह पर भी फरसा से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया. गले से मंगल सूत्र व पॉकेट से दो हजार नकद छीन लिया. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement