24 घंटे बाद काम पर लौटे डॉक्टर
Advertisement
दोपहर बाद टूटी हड़ताल, निजी क्लिनिकों में आने लगे मरीज
24 घंटे बाद काम पर लौटे डॉक्टर बंद को ले सदर अस्पताल में भी दिखा असर सामान्य दिनों की तरह आये मरीज मोतिहारी : चिकित्सकों ने दोपहर बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली. उसके बाद दुकानों, चिकित्सकों के निजी क्लिनिकों पर चहल-पहल लौटने लगी. गौरतलब हो कि पूर्वी चंपारण जिला में मंगलवार की दोपहर बाद […]
बंद को ले सदर अस्पताल में भी दिखा असर
सामान्य दिनों की तरह आये मरीज
मोतिहारी : चिकित्सकों ने दोपहर बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली. उसके बाद दुकानों, चिकित्सकों के निजी क्लिनिकों पर चहल-पहल लौटने लगी. गौरतलब हो कि पूर्वी चंपारण जिला में मंगलवार की दोपहर बाद चिकित्सकों के हड़ातल पर चले जाने के से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. धीरे-धीरे देर शाम होते दवा की दुकान, चिकित्सकों के निजी क्लिनिक खुलने लगी.
बुधवार को दिन भर निजी नर्सिंग होम, दवा की दुकान जांच घरों पर सन्नाटा पसरा रहा. सदर अस्पताल में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल रही. शायद लोगों को चिकित्सकों के हड़ताल की सूचना अखबार के माध्यम से पहले हो चुकी थी. इसलिए अधिकांश लोग निजी क्लिनिकों में इलाज कराने नहीं आये. लेकिन जो पहले से सदर अस्पताल में इलाज कराने का मन बना चुके थे. वे सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आये थे.
ड्यूटी पर तैनात रहे चिकित्सक: चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने की घोषणा के बाद सदर अस्पताल में चिकित्सक अपने ड्यूटी पर तैनात रहे. इमरजेंसी में डाॅ रवि शंकर, ओपीडी में अन्य दिनों की तरह हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ सौरभ कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ शंकर, आयुष चिकित्सक डाॅ दिवाकर पांडेय, फिजियोथेरेपी में डाॅ प्रेम कुमार, अमरेश महर्षि तथा दंत चिकित्सक रितेश रंजन मौजूद रहे.
702 मरीजों ने कराया इलाज: हड़ताल के दौरान कुल 702 मरीजों ने अपना इलाज कराया. ओपीडी में 413 पुरुष एवं 276 महिला ने इलाज कराया, जबकि 12 मरीजों को इमरजेंसी सेवा दी गयी. इसके अतिरिक्त मंगलवार को दोपहर बाद से बुधवार दोपहर तक कुल 27 महिलाओं को प्रसव के दौरान बच्चे पैदा हुए.
डीएम से मिला शिष्टमंडल: चिकित्सकों के शिष्टमंडल में आइएमए के अध्यक्ष डाॅ डी नाथ, सचिव डाॅ बीके पांडेय तथा डाॅ नीरज सिन्हा शामिल थे.
एक गिरफ्तार
तुरकौलिया . डाॅ सीबी सिंह विवाद मामले में पुलिस ने रघुनाथपुर के राकेश सहनी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने की है. विदित हो कि गत एक जनवरी को कथित कारणों से डाॅ सीबी सिंह एवं राकेश सहनी के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजी जा चुकी है.
संतोषपूर्ण वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित: मोतिहारी . डाॅ सीबी सिंह प्रकरण को लेकर बुधवार को आईएमए हॉल में जिले के तमाम चिकित्सक संगठनों की एक बैठक संपन्न हुई. इस दौरान चिकित्सकों ने जिलाधिकारी, आइएमए पटना एवं आरक्षी महानिदेशक पटना से हुई वार्ता को संतोषजनक बताते हुए हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया. जानकारी आइएमए के सचिव डाॅ बीके पांडेय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
बंद रहे क्लिनिक व पैथलॉजी सेंटर
अरेराज . डाॅ सीबी सिंह के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बुधवार को अरेराज इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डाॅ आरके चौबे की अध्यक्षता में सभी प्राइवेट चिकित्सक व पैथलॉजी सेंटर बंद रहा. पैथलॉजी सेंटर व क्लिनिक बंद रहने से दो बजे तक मरीज भटकते रहे. वहीं जिलाधिकारी के अाश्वासन के बाद स्वास्थ्य सुविधा बहाल की गयी. हड़ताल में चिकित्सक डॉ केके तिवारी, डाॅ अजय मिश्रा, डाॅ विजय कुमार, डाॅ राजकिशोर सिंह, डाॅ शंभु नाथ तिवारी, डाॅ सत्यप्रकाश आर्य सहित पैथलॉजी सेंटर रहे. वहीं सभी चिकित्सकों द्वारा जिलाधिकारी के आश्वासन का स्वागत किया गया.
डाॅक्टर पर हमले की निंदा: मोतिहारी . भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संघ की बैठक डाॅ उमेश चंद्रा के क्लिनिक पर हुई. बैठक में जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सा डाॅ सीबी सिंह पर हुए जानलेवा हमला की एक स्वर से भर्त्सना की गयी.
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आइएमए द्वारा आहूत अनिश्चितकालिन हड़ताल को आइएपी मोतिहारी शाख द्वारा पूर्ण समर्थन दिया जायेगा एवं जिले के सभी फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक भी हड़ताल पर रहेंगे. बैठक में डाॅ आनंद रंजन, डाॅ उज्जवल कश्यप, डाॅ अमरेश महर्षि, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ रविशंकर सिंंह, डाॅ आमिर नेहान, डाॅ उमेश चंद्रा, डाॅ विनित कुमार, डाॅ रजनीश, डाॅ नदीम जफर, डाॅ रंजन मिश्रा, डाॅ प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.
हरसिद्धि . इंडियन अल्टरनेटिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को डाॅ आर कुमार के निजी क्लिनिक पर प्रखंड क्षेत्र के सभी चिकित्सकों की एक बैठक हुई. बैठक में डाॅ सीबी सिंह के आवास पर कातिलाना हमला का निंदा करते हुए अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार की मांग की गयी. डाॅ सी बी सिंह के समर्थन में हरसिद्धि की क्लिनिक बंद रहा. मौके पर डाॅ जितेंद्र कुमार सिंह, डाॅ नवीन कुमार, डाॅ पुण्यत्मा कुमार, डाॅ सी सहनी, डाॅ प्रभात कुमार, डाॅ एच कुमार, डाॅ अरूण कुमार सहनी आदि लोग बैठक में उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement