15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों ने लगाया काला बिल्ला

मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के बाल रघुनाथपुर स्थित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सह एमएस मेमोरियल स्कूल के निर्देशक डा. सी बी सिंह , उनके परिजनों व आवास पर हुए हमले के खिलाफ आईएमए की रविवार को भी आपात बैठक हुई . आईएमए हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा. डी.नाथ ने की […]

मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के बाल रघुनाथपुर स्थित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सह एमएस मेमोरियल स्कूल के निर्देशक डा. सी बी सिंह , उनके परिजनों व आवास पर हुए हमले के खिलाफ आईएमए की रविवार को भी आपात बैठक हुई . आईएमए हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा. डी.नाथ ने की और संचालन सचिव डा. विनोद पाण्डे ने किया .

बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आज से चिकित्कों ने काला बिल्ला लगा कर काम करना शुरू किया. पुलिस अधीक्षक से हुई वार्ता को सराहनीय बताते हुए आईएमए के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बुधवार तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो उसी दिन यानी 6 जनवरी को शाम 5 बजे चिकित्सकों की समीक्षात्मक बैठक कर आगे की रणनति पर विचार किया जायेगा .

घटना की सूचना बिहार के शाखा को देने की जानकारी देते अध्यक्ष ने डा. डी नाथ ने बताया कि बैठक में आईएम के सभी सदस्यों ने भाग लिया . बैठक में उपस्थिस्त सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की .बैठक में डा. आशुतोष शरण, डा. सी बी सिंह, डा. अजय वर्मा, डा. जे एन प्रसाद, डा.दिलीप कुमार, डा. नीरज कुमार ,डा. आर के पी शाही, डा. हलधर, डा. राकेश कुमार, डा. चंन्द्रांशु कुमार, डा. ल कुमार, डा. रवि शंकर, डा. प्रभात प्रकाश,डा. सुनील कुमार, डा. सुधीर कुमार , डा. मुदिता जायसवाल, डा. आर के झा, डा. ज्योति झा, डा. ब्रजेश कुमार आदि ने भाग लिया.

आइएमए ने की प्रमुख मांगे निम्न है
बैठक में नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की उठी मांग.
जब्त् आगनेयास्त्र मुक्त कराते हुए चिकित्सक को पर्याप्त सुरक्षा दी जाय.
मुकेश के अपहरण की साजिश रचने वालों पर हो कार्रवाई.
क्या है मामला
बालगंगा स्थित स्कूल से लौटने के क्रम में 1 जनवरी को दिन में गाड़ी से गलत ढंग से साईड लेने के क्रम में स्थानीय एक युवक का वाहन डा. सी बी सिंह के गाड़ी से टकरा गई . युवक के हंगामा करने पर गार्ड ने युवक को मार पीट कर दी.कहते हैं कि पहचान के बाद स्थानीय लोगों के समझाौता व हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था. फिर शाम में बालगंगा स्कूल से आने के क्रम में डॉक्टर व उनके घर पर हमला किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें