मोतिहारी : आजाद हिंद फौज के चंपारण प्रभारी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरपुर के बैरिया के समीप बुधवार शाम बजे पकड़ा गया. उसके पास से कार्बाइन भी बरामद किया गया है. मनोज सिंह पर मोतिहारी व शिवहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनभर […]
मोतिहारी : आजाद हिंद फौज के चंपारण प्रभारी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरपुर के बैरिया के समीप बुधवार शाम बजे पकड़ा गया.
उसके पास से कार्बाइन भी बरामद किया गया है. मनोज सिंह पर मोतिहारी व शिवहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद मनोज के बताए ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
मनोज सिंह पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी पंचायत का रहनेवाला है. वर्ष 2001 में सिसहनी पंचायत के मुखिया बिजली सिंह की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. इसके प्रतिशोध में मनोज सिंह गांव के ही विश्वनाथ साह की हत्या कर चर्चा में आया था. इसके बाद से वह लगातार
आजाद हिंद फौज
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में शामिल हो गया था. उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार संतोष झा गिरोह के सदस्यों की गिरफतारी को लेकर छापेमारी कर रही एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस टीम को सूचना मिली कि मनोज बैरिया के आस-पास कहीं ठहरा हुआ है. इसकी सूचना पर जीरोमाइल से बैरिया के बीच छापेमारी कर टीम ने मनोज को दबोच लिया. हालांकि एसपी जितेंद्र राणा ने मनोज की गिरफ्तारी से अनभिज्ञता जाहिर की है.
मुजफ्फरपुर के बैरिया से एसटीएफ व मोतिहारी पुलिस ने पकड़ा
मोतिहारी व शिवहर के कई थानों में दर्ज हैं दर्जन भर से अधिक मामले
मनोज सिंह के बताये ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी