मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके लिए देहाती क्षेत्रों में 12 नये पावर सब स्टेशन की स्वीकृति दी गयी है. पावर सब स्टेशन निर्माण को जमीन उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा डीएम को पत्र भेजा गया है. इन फीडरों से घरों में बिजली पहुंचाने के साथ खेती के लिए भी बिजली दी जायेगी. सरकार के इस योजना पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने कार्य की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
इसमें कुल राशि का 40 प्रतिशत बिहार सरकार देंगी. शेष राशि केंद्र देगी. कार्यपालक अभियंता राकेश रौशन ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत आने वाले 5 सालों में हर व्यक्ति को बिजली आपूर्ति के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के तहत 12 नये पावर सब स्टेशन की स्वीकृति मिली है. इस उप-केंद्र से कृषि फीडर भी निकलेगा ताकि खेतों की सिंचाई की जा सके.