ट्रेन स्कॉट में कोताही पर होगी कारवाई
Advertisement
सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रेल एसपी
ट्रेन स्कॉट में कोताही पर होगी कारवाई मोतिहारी में पांच रेल थाना का किया रिव्यू मोतिहारी : रेलखंड पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले सक्रिय गिरोह के बदमाशों पर पैनी नजर रखें. यात्री सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेन स्कॉट में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी बक्शे नहीं जायेंगे. शिकायत मिली तो जिम्मेवारी […]
मोतिहारी में पांच रेल थाना का किया रिव्यू
मोतिहारी : रेलखंड पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले सक्रिय गिरोह के बदमाशों पर पैनी नजर रखें. यात्री सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ट्रेन स्कॉट में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी बक्शे नहीं जायेंगे. शिकायत मिली तो जिम्मेवारी तय कर कार्रवाई होगी.
उक्त बातें रेल एसपी बीएन झा ने कहीं. वे शनिवार को मोतिहारी में मुजफ्फरपुर परिक्षेत्र के रक्सौल, बेतिया, सुगौली, मोतिहारी एवं नरकटियागंज रेलथाना का रिव्यू किया. इस दौरान एसपी श्री झा ने संबंधित रेल थाना में दर्ज कांडों की प्रगति की समीक्षा की और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. दर्ज मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ जमानत पर रिहा अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान एसपी ने पूर्व के निर्देशों का पालन में कोताही एवं संतोषजनक परफॉरमेंश नहीं रहने को लेकर बेतिया रेल थानाध्यक्ष को फटकार भी लगाया. वहीं रक्सौल, सुगौली एवं मोतिहारी को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी. मौके पर रेल डीएसपी राजेंद्र राम, निरीक्षक राकेश कुमार, रेल थानाध्यक्ष मोतिहारी सरयुग राम, सुगौली मनोज कुमार सिन्हा, बेतिया सुनिल प्रकाश राव, रक्सौल विनोद राम, नरकटियागंज केदार प्रसाद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement