मोतिहारी : पुराने साल की विदाई, नये साल का आगमन व सर्द मौसम में क्रिसमस का त्योहार के लिए बस अब कुछ ही दिन बचे है. और ऐसे में ईसाई समुदाय के साथ- साथ अन्य समुदाय के लोगों में भी उत्साह घर से लेकर बाजारों में देखने को मिल रहा है.
Advertisement
क्रिसमस को ले सजे गिरजाघर, बाजार में रौनक
मोतिहारी : पुराने साल की विदाई, नये साल का आगमन व सर्द मौसम में क्रिसमस का त्योहार के लिए बस अब कुछ ही दिन बचे है. और ऐसे में ईसाई समुदाय के साथ- साथ अन्य समुदाय के लोगों में भी उत्साह घर से लेकर बाजारों में देखने को मिल रहा है. क्रिसमस पर्व को लेकर […]
क्रिसमस पर्व को लेकर बाजार में तरह-तरह के सांता क्लॉज गिफ्टस और सेलिब्रेशन की बात न की जाये,
ऐसा भला कैसे हो सकता है. हर बार कि तरह इस बार भी बाजारों में रंग-बिरंगे आकर्षक व अत्याधुनिक किस्म के आइटम की बाजारों में बिक्री जोरों से चल रही है. इसके साथ ही बाजारों में जगह-जगह पर स्टॉल भी लगाये गये है. केक, क्रिसमस ट्री, रंगबिरंगे लाइटस इन दोनों देखने को मिल रहा है. बाजारों में इन दिन सभी प्रकार के समानों की मांग बढ जाती है.
30 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक की ट्री बाजारों में उपलब्ध है. नगर के मेन रोड स्थित अन्नपूर्णा पिज्जा हॉर्ट दुकान में तरह-तरह के सामानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. वहीं दुकान के प्रोपराइटर रामेश्वर साह ने बताया कि हम लोगों अपनी दुकान को गिरिजा घर की तरह सजा लिये है.
दिन भर -रात भर लोगों का हुजूम लग रहा है, जो की ग्राहक आते है वे अपने मोबाइल में स्थित सेल्फी का खूब प्रयोग कर रहे है. एक से बढकर तस्वीर खींच कर लोग एक दूसरे को भेज रहे है, और अभी से ही क्रिसमस की बधाइयां भी दी जा रही है. दुकान में इस बार अलग-अलग तरह के केक भी बनाये गये है. जो इस बार बाजार में जबरदस्त डिमांड में है. एक रम केक व ब्लेम केक है दोनों केक की बिक्री हो रही है जो क्रिसमस ट्री के शरल में बनायी गयी है.
वहीं बेलही देवी स्थित मां अन्नपूर्णा के संचालक भुजलाल कहते है कि क्रिसमस केक के साथ नये वर्ष के लिए नये किस्म की मिठाई, केक, गिफ्ट पैक के साथ घी में बना गाजर का हलवा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement