29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से अपराधी दे रहा धमकी, लोकेशन मिल रहा बाहर

मोतिहारी : जेल में अपराधी और उसके मोबाइल का टावर लोकेशन मिल रहा बाहर में. यह खबर आपको चौंका देगी,लेकिन चौंकने की जरूरत नहीं. इस खबर की सच्चाई सेंट्रल जेल मोतिहारी से जुड़ी है. कानून की गिरफ्त में रह कर शातिर अपराधी इस तरह की खेल को कैसे अंजाम दे रहे हैं, इसका जब पता […]

मोतिहारी : जेल में अपराधी और उसके मोबाइल का टावर लोकेशन मिल रहा बाहर में. यह खबर आपको चौंका देगी,लेकिन चौंकने की जरूरत नहीं. इस खबर की सच्चाई सेंट्रल जेल मोतिहारी से जुड़ी है. कानून की गिरफ्त में रह कर शातिर अपराधी इस तरह की खेल को कैसे अंजाम दे रहे हैं, इसका जब पता चला तो पुलिस वाले भी चकरा गये.

घटना रंगदारी से जुड़ा हुआ है. आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक मनदीप कुमार के पास 50 लाख की रंगदारी के लिए फोन करने वाले ने कहा है कि मैं सेंट्रल जेल मोतिहारी से राहूल सिंह बोल रहा हूं, लेकिन पुलिस ने जब रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला तो पता चला घटना के दिन उस मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन शहर के बेलबनवा मुहल्ला में था.

बेलबनवा मुहल्ला के टावर लोकेशन से ही शाखा प्रबंधक के पास रंगदारी के लिए फोन कर धमकाया गया है. अब सवाल यह है कि जब राहुल सिंह जेल की सलाखों में कैद है तो फिर उसके मोबाइल का टावर लोकेशन बाहर में कैसे बताया. कही उसके नाम से रंगदारी का गेम प्लान बाहर में बैठा कोई शातिर अपराधी कर रहा हो.

या यह भी हो सकता है कि शातिर राहुल सलाखों में रह रंगदारी का गेम प्लान बना अपने गुर्गो के माध्यम से फोन करवा दहशत फैला रहा हो. इस तरह के तमाम सवालों पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस को पक्का यकीन है कि रंगदारी का खेल जेल की सलाखों के भीतर से खेला जा रहा है.

फर्जी कागजात पर निकाल है सिम
रंगदारी मांगने में इस्तेमाल सिमकार्ड घोड़ासहन के निमुइया गांव निवासी प्रभु कुमार के नाम से निर्गत है. फिलहाल पुलिस प्रभु कुमार नामक व्यक्ति की तलाश कर रही है.
यह भी पड़ताल किया जा रहा है कि कही प्रभु कुमार का फर्जी वोटर आइकार्ड बनवा कर तो सिमकार्ड नहीं निकाला गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कैफ देकर लग रहा है कि सिम लेने के लिए प्रस्तुत किया गया वोटर आईकार्ड फर्जी है. इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है. पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए राहुल को रिमांड पर ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें