मोतिहारी : जेल में अपराधी और उसके मोबाइल का टावर लोकेशन मिल रहा बाहर में. यह खबर आपको चौंका देगी,लेकिन चौंकने की जरूरत नहीं. इस खबर की सच्चाई सेंट्रल जेल मोतिहारी से जुड़ी है. कानून की गिरफ्त में रह कर शातिर अपराधी इस तरह की खेल को कैसे अंजाम दे रहे हैं, इसका जब पता चला तो पुलिस वाले भी चकरा गये.
घटना रंगदारी से जुड़ा हुआ है. आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक मनदीप कुमार के पास 50 लाख की रंगदारी के लिए फोन करने वाले ने कहा है कि मैं सेंट्रल जेल मोतिहारी से राहूल सिंह बोल रहा हूं, लेकिन पुलिस ने जब रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला तो पता चला घटना के दिन उस मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन शहर के बेलबनवा मुहल्ला में था.
बेलबनवा मुहल्ला के टावर लोकेशन से ही शाखा प्रबंधक के पास रंगदारी के लिए फोन कर धमकाया गया है. अब सवाल यह है कि जब राहुल सिंह जेल की सलाखों में कैद है तो फिर उसके मोबाइल का टावर लोकेशन बाहर में कैसे बताया. कही उसके नाम से रंगदारी का गेम प्लान बाहर में बैठा कोई शातिर अपराधी कर रहा हो.
या यह भी हो सकता है कि शातिर राहुल सलाखों में रह रंगदारी का गेम प्लान बना अपने गुर्गो के माध्यम से फोन करवा दहशत फैला रहा हो. इस तरह के तमाम सवालों पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस को पक्का यकीन है कि रंगदारी का खेल जेल की सलाखों के भीतर से खेला जा रहा है.