रक्सौल : अंतिम धक्का” के नारे के साथ शुक्रवार से नये जोश के साथ शुरू हुये मधेश आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को भी वीरगंज, कलैया सहित तमाम ग्रामीण इलाकों में लोगों के प्रदर्शन का क्रम जारी रहा.
Advertisement
नाकेबंदी स्थल पर जुटे हजारों प्रदर्शनकारी
रक्सौल : अंतिम धक्का” के नारे के साथ शुक्रवार से नये जोश के साथ शुरू हुये मधेश आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को भी वीरगंज, कलैया सहित तमाम ग्रामीण इलाकों में लोगों के प्रदर्शन का क्रम जारी रहा. लोगों ने अहले सुबह से टायर जला कर प्रदर्शन किया. बंदी को लेकर यातायात, बाजार, उद्योग, कल […]
लोगों ने अहले सुबह से टायर जला कर प्रदर्शन किया. बंदी को लेकर यातायात, बाजार, उद्योग, कल कारखाने पूरी तरह से ठप रहे. प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण छोटे दूरी के सवारी साधन भी सड़क पर नहीं आये. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई.
इधर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत-नेपाल सीमा के मैत्री पुल पर नाकेबंदी के 88 वें दिन हजारों की संख्या में आंदोलनकारी जमा हुये.
इस दौरान सरकार विरोधी गानों के साथ डीजे बजाते हुए मोर्चा के युवा कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए पहुंचे.
इस दौरान युवाओं ने आंदोलन की आड़ में तस्करी कर रहे लोगों की जमकर कलास लगायी और बाइक में फूल टंकी को तेल को सड़क पर बहा दिया. मैत्री पुल पर प्रदर्शन के लिए आये युवाओं का कहना था कि इस बार आंदोलन को इस तरह का धक्का लगाया गया है जिसका झटका भूकंप से भी तेज है. इस बार नेपाल सरकार हिल जायेगी और उसे मधेशियों का अधिकार देना ही होगा.
चौक-चौराहों पर किया प्रदर्शन
इधर शनिवार को भी मधेशी मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरगंज के बाइपास, मुरली, श्रीपुर, घंटाघर चौक, माइ स्थान, रानीघाट के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों पोखरीया, अलउ, बहुअरवा, मटिअरवा सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement