मोतिहारी : मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन शनिवार को पूर्वी चंपारण, सिवान, जमुई व मुंगेर की टीम विजयी हुई.
Advertisement
जिला ने लगायी जीत की हैट्रिक
मोतिहारी : मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवे दिन शनिवार को पूर्वी चंपारण, सिवान, जमुई व मुंगेर की टीम विजयी हुई. स्पोट्स क्लब के मैदान में पूर्वी चंपारण ने जमालपुर को 2-0, चिरैया उच्च विद्यालय में सिवान ने कैमूर को 2-0, चकिया गांधी मैदान मे, जमुई ने सुपौल 4-2 तथा अरेराज कॉलेज स्टेडियम में मुंगेर […]
स्पोट्स क्लब के मैदान में पूर्वी चंपारण ने जमालपुर को 2-0, चिरैया उच्च विद्यालय में सिवान ने कैमूर को 2-0, चकिया गांधी मैदान मे, जमुई ने सुपौल 4-2 तथा अरेराज कॉलेज स्टेडियम में मुंगेर ने रोहतास को 7-0 से पराजित किया.
मोतिहारी के र्स्पोट्स क्लब के मैदान में पूर्वी चंपारण ने कड़े मुकाबलेे में जमालपुर को 2-0 से पराजित कर जीत की हैट्रिक लगायी. मध्यांतर के समय तक दोनों टीम गोल करने में असफल रही. मध्यांतर के बाद खेल के 32 मिनट में पूर्वी चंपारण के कप्तान कृष्णा शाक्या ने पहला गोल कर टीम को 1-0 से बढत दिलाया. वहीं 36वें मिनट में मिली पलांटी कीक को कृष्णा शाक्या ने गोल में तब्दील कर टीम को 2-0 से जीत दिलायी.
वेेस्ट 22 का पुरस्कार सुंदर लाल को प्रकाश चौधरी के द्वारा दिया गया. साथ ही पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी अजित, कृष्ण शाक्या, रंजीत व शत्रुधन को पांच-पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया. वही चकिया में जमुई ने सुपौल को ट्राइ ब्रेकर के माध्यम से 4-2 से पराजित किया. खेल के 38 वें मिनट मे जमुई के अभिजीत कुमार ने पहला गोल किया, मध्यांतर के 38 वें मिनट में सुपौल के तौफीन ने एक गोल कर खेल को रोचक बना दिया.
खेल बराबरी होने की स्थिति में ट्राइ ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा, जिसमें जमुई के सुनील सोरेन, दुर्गा मुर्मू व शीतल मरांडी ने एक गांल कर टीम को तीन गोल की बढत दिलायी. परंतु जबाब में सुपौल के दीपक कुमार एक ही गोल कर पाया.
वेस्ट 22 का पुरस्कार जमुई के अभिजीत कुमार को पूर्व खिलाड़ी मथुरा प्रसाद के द्वारा दिया गया. चिरैया में सिवान ने कैमूर को 2-0 से हराया, मध्यांतर के बाद 85 वें मिनट पर सिवान के अहमद नसीम ने पहला व 38 वें मिनट पर दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिलायी.
वहीं अरेराज के कॉलेज स्टेडीएम में मुंगेर ने रोहतास को 7-0 से हराया. खेल के 13 वें मिनट में महमद सरफराज ने पहला व 47 वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढत दिलायी. 54 वे मिनट में फैयाज ने तीसरा, 57 वे मिनट में ससामंत ने चौथा, 65 वें मिनट में मोहमद फैयाज ने पांचवां, 67वें मिनट में सामंत छठा व 72 मिनट पर 7वां गोल कर टीम को एक तरफा विजय दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement