मोतिहारी : हज यात्रा कराने के नाम पर अधिवक्ता मो. रागीब आजम से लाखों रुपये ठग लिये गये. श्री आजम शहर के शांतिपुरी मोहल्ला के रहने वाले है.
घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर नेशनल हज एंड उमराह टूर ट्रेवल्स के निदेशक सैयद इरशाद अहमद को आरोपित किया है. यह ट्रेवल्स एजेंसी पटना के मुरादपुर मार्केट इमाम शॉपिंग सेंटर में है.उन्होंने पुलिस को बताया है कि हज यात्रा के लिए उक्त एजेंसी के निदेशक से संपर्क किया तो उसने मक्का मदीना ले जाने व वापस लाने का खर्च दो लाख 70 हजार रुपये बताया. श्री आजम ने उसके एक्सिस बैंक पटना के खाता में
एक बार दो लाख व दूसरी बार 70 हजार रुपये डाल दिया. वहीं 25 हजार नकद पटना स्थित उसके कार्यालय में पहुंच कर जमा किया. वापस आकर फिर 45 हजार रुपये उसके एक्सिस बैंक के खाता में डाला.पैसा लेने के बाद भी सैयद इरशाद ने हज यात्रा पर नहीं भेजा. उससे संपर्क किया तो कई बार पैसा वासप करने के लिए पटना बुलाया, लेकिन पैसा वापस नहीं किया.