घोड़ासहन : घोड़ासहन बाजार स्थित ब्रह्मस्थान के निकट बीती देर रात व्यवसायी बीरेन्द्र प्रसाद के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग में लगभग तीन लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
सूचना पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकरी के अनुसार बाजार में बरातियों द्वारा पटाखे उड़ाने के क्रम में उसकी उड़ी चिनगारी से आग लगने का कारण बताया जा रहा है.
इधर पिड़ित श्री प्रसाद द्वारा एक आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है. अंचलाधिकरी ने आवेदन प्राप्त होने पुष्टि करते बताया की जांच करने के बाद जिला आपदा प्रबंधन को सूचित किया जायेगा.