मोतिहारी : चन्द्रहिया समीप मानव रहित रेल फाटक 157 ए पर शनिवार नप कर्मी अरूण की मौत की खबर सुन नगरपालिका में मातमी सन्नाटा छा गया. हादसे की सूचना पाते ही कई कर्मी घटना स्थल को रवाना हो गये. पुलिस देखरेख में अरूण का शव सदर अस्पताल लाया गया. जहां मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, उप […]
मोतिहारी : चन्द्रहिया समीप मानव रहित रेल फाटक 157 ए पर शनिवार नप कर्मी अरूण की मौत की खबर सुन नगरपालिका में मातमी सन्नाटा छा गया. हादसे की सूचना पाते ही कई कर्मी घटना स्थल को रवाना हो गये. पुलिस देखरेख में अरूण का शव सदर अस्पताल लाया गया.
जहां मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, उप मुख्य पार्षद मोहब्बुल हक सहित नगरपालिका कर्मी मौजूद थे.
चिकित्सकों की टीम दो सदस्यीय टीम ने अरूण के शव का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताते चले कि संविदा कर्मी अरूण नप में चालक के पद पर कार्यरत था. और उसकी डयूटी मुख्य पार्षद वाहन चालक के तौर पर लगायी गयी थी.
स्वभाव से सुशील अरूण ने अपने कुशल व्यवहार से कम समय में सभी का प्रिय बन गया था. मुख्य पार्षद के यहां डयूटी करते वह उनके परिवार के सदस्यों से भी काफी धुल मिल गया था. हादसा की खबर सुन मुख्य पार्षद के पत्नी, बेटा व पुत्री अपने को रोक नहीं पाये, और सहानुभूति मे सभी सदर अस्पताल पहुंच शव का अंतिम दर्शन किया.
इधर घटना को लेकर नगर परिषद कार्यालय में कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन किया. मौके पर दो मिनट का मौन रख अरूण के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.