मोतिहारी : भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंज की नीति अपनानी है़ ऐसे कोई भी मामले संज्ञान में नहीं आनी चाहिए़ विधि व्यवस्था के घटना के मामले को अविलंब फाइनल करे़ं उक्त निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिले के डीएम एवं एसपी को विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक में दी़ सीएम द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाते हुए
गंभीर अपराध के मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया गया है़ लंबित मामले में गिरफ्तारी करने के साथ ऐसे मामले को लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया है़ वहीं महिलाओं के विरूद्ध हुए अपराध पर विशेष ध्यान देने की बात सीएम द्वारा कही गयी़
सीसीए प्रस्ताव भेजने का निर्देश: डीएम ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया़ शांतिभंग करनेवाले को चिह्नित करते हुए वैसे लोगाें पर विशेष नजर रखने को कहा गया है़
स्पॉट पर जाकर करें विवादों का निपटारा: वैसे मामले जो जमीनी संबंधित हो में सीओ एवं थानाध्यक्ष को स्पॉट पर जाकर मामले का समाधान करने का निर्देश दिया गया़ वहीं सप्ताह में एक दिन समाधान दिवस मनाकर ऐसे आये झगड़ों का निपटारा करें. जाति, सांप्रदायिक, भूमि विवाद के मामले में एसपी एवं डीएसपी को मासिक बेसिक पर थाना प्रभारी को थानास्तर पर समीक्षा करने का निर्देश दिया़ मौके पर ओएसडी अजय तिवारी, डीडीसी सुनिल कुमार यादव, एडीएम अरशद अलि आदि उपस्थित थे़