मोतिहारी : शहर स्थित विभिन्न घाटों का सोमवार को डीएम अनुपम कुमार ने जायजा लिया़ इस दौरान उन्होंने छठ घाटों की साफ -सफाई, सुरक्षा, बेरिकेटिंग की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया़ साथ ही अधिकारियों को छठ घाटों पर अावश्यक व्यवस्था अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़
सभी घाटों पर जीवन रक्षक दवाएं के साथ मेडिकल टीम, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि रखने का निर्देश दिया़ डीपीआरओ विजयंत ने बताया कि डीएम द्वारा एमएस कॉलेज, छतौनी, गायत्री नगर, महिला कॉलेेज स्थित घाटों का निरीक्षण किया गया.