30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट पर होगी रोशनी की व्यवस्था

मोतिहारी : लोक आस्था का महान पर्व छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है़ सोमवार को शहर स्थित विभिन्न घाटों की साफ -सफाई में नप कर्मी लगे रहे़ इस दौरान घाट के आसपास जलाशय की सफाई भी की गयी़ कर्मी घाट व जलाशय की सफाई में डटे रहे़ वहीं नमी वाले कच्ची घाट की […]

मोतिहारी : लोक आस्था का महान पर्व छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है़ सोमवार को शहर स्थित विभिन्न घाटों की साफ -सफाई में नप कर्मी लगे रहे़ इस दौरान घाट के आसपास जलाशय की सफाई भी की गयी़ कर्मी घाट व जलाशय की सफाई में डटे रहे़

वहीं नमी वाले कच्ची घाट की सफाई के बाद मिट्टी डाल घाट को समतल बनाया गया़ जगह-जगह जलाशय की साफ -सफाई के साथ सुरक्षा को लेकर बांस-बल्ला से बेरिकेटिंग में कर्मी लगे दिखे़ शहर के राजा बाजार से सटे गोपालपुर मुहल्ला स्थित धनौती नदी किनारे बने घाट की तैयारी पूरी कर ली गयी है़

यहां जुटनेवाले व्रतियों की भीड़ को लेकर सुरक्षा का बेहतर इंतजाम किया गया है. सफाई में सोमवार को कर्मी लगे रहे़ घाट के आसपास जलाशय में कचरा को निकालबेरिकेटिंग किया गया़ घाट पर रौशनी की व्यवस्था की गयी है़ मोहल्लेवासी के लोगों ने जनसहयोग कर घाट की सफाई में हाथ बंटा रहे थे़

चूना व ब्लिचिंग का होगा छिड़काव
छठ घाट की अंतिम तैयारी में मंगलवार को शहर स्थित विभिन्न घाट पर चूना व ब्लिचिंग का छिड़काव किया जायेगा़ इसको लेकर नप प्रशासन ने पूर्व में ब्लिचिंग का स्टॉक कर रखा है़ संध्या अर्घ के पहले सभी घाट के आसपास ब्लिचिंग का छिड़काव किया जायेगा़ वहीं जलाशय में गंदगी को लेकर चूना डाला जायेगा़
शहर स्थित सभी छठ घाट पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है़ नगरपालिका स्तर पर घाट पर रोशनी का इंतजाम किया गया है़ जिसपर आनेवाली खर्च नप प्रशासन बहन करेगी़ इसको लेकर संबंधित छठ घाट के मोहल्लेवासियों से संपर्क की गयी है़ उनके साथ समन्वय स्थापित कर घाट पर रोशनी का इंतजाम किया गया है़
गायत्री नगर घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम
प्रशासनिक स्तर पर छठ पर्व को लेकर शहर के गायत्री नगर छठ घाट पर कंट्रोल रूम बनाया गया है़ इसके अलावे रोईंग क्लब घाट पर गोताखोर की टीम भी तैनात किये गये है़ दोनों घाट पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी है़
पर्व के दौरान संभावित घटना को लेकर झील में मोटर बोट से राहत कार्य गश्त होगी़ इस दौरान झील किनारे अवस्थित छठ घाट पर नजर रखा जायेगा़ सूचना पर राहत कार्य में तैनात कर्मियों को लगाया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें