तुरकौलिया : दहेज के लिए माधोपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या गला दबा कर सोमवार को कर दी गयी. घटना के बाबत बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना अतंर्गत राजवाड़ा गांव के विजय शंकर प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी इसी वर्ष 25 फरवरी को तुरकौलिया माधोपुर गांव में भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष से हुई थी.
विवाहिता के पिता ने बताया कि घटना की सूचना किसी परिजन द्वारा मिली. सूचना पाते ही वह अपने पुत्री के ससुराल पहुंचे जहां पहुचने पर पत्ता चला कि विवाहिता के पति मनीष कुमार, ससुर भुनेश्वर प्रसाद, भंसुर मनोज कुमार व उसकी देयादिन नीलू श्रीवास्तव ने उसकी हत्या कर दी है. विवाहिता के पिता ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही दहेज के रूप में 5 लाख रूपये की मांग करते आ रहे थे. नही मिलने पर इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.