रक्सौल : मधेश आंदोलन के बीच नेपाल में ग्रामीण इलाकों से हो रही पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
पेट्रोलियम पदार्थ को किया नष्ट
रक्सौल : मधेश आंदोलन के बीच नेपाल में ग्रामीण इलाकों से हो रही पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक पर्सा व बारा जिला के विभिन्न जगहों पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तस्करी के डीजल व पेट्रोल को नष्ट किया गया […]
गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक पर्सा व बारा जिला के विभिन्न जगहों पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तस्करी के डीजल व पेट्रोल को नष्ट किया गया है.
गुरुवार की शाम संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा की महिला सेल की टीम के द्वारा पर्सा जिला के परसौनी, नगवा, छपकैया आदि जगहों पर गैलन में डीजल लेकर जा रहे लोगों से गैलन लेकर उसे खाली कर दिया गया. इसी प्रकार मोर्चा के कई प्रभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा चौक-चौक पर दो पहिया वाहनों को रोककर टंकी की जांच की जा रही थी.
जांच में टंकी फूल मिलने पर उसे खाली कर दिया जा रहा था. इधर मोर्चा के कार्यकर्ताओं के सख्त रवैया के बाद तस्करी करने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आयी है. वहीं ग्रामीण भी अपने स्तर से इस बात की निगरानी कर रहे है कि तस्करी न हो.
वीरगंज के घंटाघर चौक पर शुक्रवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा चीन का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement