गोविंदगंज : थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया पंचायत के पाठशाला टोला में बीती रात अचानक लगी आग से एक व्यक्ति का दो घर सहित हजारों की संपत्ति सज कर राख हो गयी.
बताया जा रहा है कि नवल किशोर तिवारी के घर में परिवार के लोग खाना बना कर सो गये, तब तक घर में आग लग गयी. पीड़ित परिवार के लोग जगते तब तक घर में रखा कपड़ा, अनाज, बरतन सहित अन्य परिसंपत्ति जल कर राख हो गयी.