Advertisement
अरुण को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
मोतिहारी: पीपरा कुअंरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर हत्या कांड में जेल में बंद पप्पु पांडेय पर फर्जीबाडा का मुकदमा दर्ज होगा. पिछले कुछ सालों से श्री पांडेय जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, वह मोबाइल नंबर फर्जी ढंग से लिया गया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है. श्री […]
मोतिहारी: पीपरा कुअंरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर हत्या कांड में जेल में बंद पप्पु पांडेय पर फर्जीबाडा का मुकदमा दर्ज होगा. पिछले कुछ सालों से श्री पांडेय जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, वह मोबाइल नंबर फर्जी ढंग से लिया गया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है.
श्री पांडेय का मोबाइल नंबर छपरा के मसौढा के अरूण सिंह के नाम से निर्गत है. मुजफ्फरपुर क्षेत्र के आइजी पारसनाथ के निर्देश पर पुलिस ने जब सिमधारक अरूण सिंह को छपरा से हिरासत में लिया तो कई बाते छनकर सामने आयी. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्र वार को अरूण से पूछताछ की. उसका बयान भी दर्ज किया. उसने बताया है कि वह पप्पु पांडेय को नहीं जानता. नही कभी उससे मिला है.
पांच साल पहले छपरा षहर में लॉल में रहता था. उसका कहना है कि उसके पहचान पत्र व फोटो का किसी ने फर्जी सिम निकालने में गलत इस्तेमाल किया है. इधर अरूण के बयान के बाद पीपराकोठी पुलिस जेल में बंद पप्पु पांडेय को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मुखिया पति श्री पांडेय फर्जी नाम व पते पर निकाल गये सिमकार्ड का कई वर्षो से इस्तेमाल कर रहे है.
कई सरकारी दस्तावेजों पर उन्होंने अपने समपर्क नंबर की जगह उसी सिम का नंबर दिया है. इतना हीं नहीं उन्होंने घटना में अपने आप का निदरेष बताते हुए कॉल डिटेल की जांच के लिए पुलिस के पास जो अर्जी दी है, उसने उसी फर्जी सिम नंबर का जिक्र किया है.
यहां बताते चले कि एक मई 2015 को कुअरपुर पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर की हत्या पीपराकोठी के बंगरी गांव के समीप एक चिमनी के पास गोली मार कर दी गयी थी. इसमें पप्पु पांडेय, कुणाल सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement