25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को ले दो विवाहिताओं की हत्या

हेनरी बाजार एवं चिरैया के शीतलपट्टी में हुई वारदात चिरैया : थाना क्षेत्र के शितलपट्टी चीमनी के पास से बुधवार की देर शाम घोड़ासहन कवैया गांव निवासी कमलदेव कुशवाहा की पुत्री रंजु कुमारी के शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को […]

हेनरी बाजार एवं चिरैया के शीतलपट्टी में हुई वारदात
चिरैया : थाना क्षेत्र के शितलपट्टी चीमनी के पास से बुधवार की देर शाम घोड़ासहन कवैया गांव निवासी कमलदेव कुशवाहा की पुत्री रंजु कुमारी के शव बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को चीमनी के पास फेंक दिया था़ इस संबंध में मृतका के भाई अजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मृतका के पति नेपाल रौतहट के परमेश्वर प्रसाद, सौतन संगीता देवी, झरोखर कवैया के परमानंद प्रसाद, प्रभु प्रसाद सहित सात लोगों को आरोपित किया है़
पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए परमानंद प्रसाद व प्रभु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया़ दोनों से पूछताछ की जा रही है़थानाध्यक्ष सिकिंदर कुमार ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है़ बहुत जल्द हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया जायेगा़ घटना के संबंध में बताया गया है कि रंजू की शादी वर्ष 2007 में नेपाल रौतहट जिला के तलमती गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद से हुई थी़
शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल वालों उसे घर से निकाल दिया, उसके बाद परमेश्वर ने दूसरी शादी कर ली़ इसको लेकर रंजू ने नेपाल गौर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया़ मुकदमा के सिलसिले में रंजू बुधवार को नेपाल कोर्ट गयी थी, जहां एक साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को चिरैया शितलपट्टी चिमनी के पास फेंक हत्यारे स्कॉर्पियो से फरार हो गय़े थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले का खुलासा हो चुका है़ हत्यारे बहुत जल्द पकड़े जायेंग़े
मोतिहारी : शहर के हेनरी बाजार मोहल्ला में ससुराल वालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता को मार डाला़ हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को जला दिया, उसके बाद घर में लाता लगा सभी फरार हो गय़े
सूचना मिलते ही मायके वाले पहुंच़े घर में ताला लगा हुआ देख पुलिस को सूचना दी़ नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की़ मृतका गजेंद्र साह की पत्नी अंशु देवी है़
इस संबंध में अंशु के पिता डुमरियाघाट गांव निवासी मिश्रीलाल साह ने थाना में आवेदन देकर दामाद गजेंद्र सास, समधी पंचम साह, सास, देवर सहित सात लोगों को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि अंशु की शादी 11 मार्च 2015 को गजेंद्र के साथ हुई़ शादी के बाद दहेज में बाइक व दो लाख नकद के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लग़े उसने मोबाइल पर फोन कर राते हुए अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद अंशु के ससुराल पहुंच कर उसके पति, ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों को अपनी आर्थिक स्थिति से अवगत कराया, लेकिन वे लोग नहीं माऩे
इधर बुधवार की रात डुमरियाघाट के सरोतर गांव में ब्याही गयी पुत्री सुमित्र देवी व मनीशा देवी के पास किसी ने फोन किया कि तुम्हारी बहन की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जला दिया है़ सूचना मिलते ही हमलोग हेनरी बाजार स्थित अंशु के ससुराल पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था़
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को जला घर वाले रात में ही भाग निकल़े नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें