21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मौजूद, दंडाधिकारी रहे नदारद

रक्सौल : विधान परिषद चुनाव के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. लेकिन चुनाव के दौरान कहीं भी विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखी. प्रशासन के नियम- कानून की धज्जियां उड़ती दिखायी दी. प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों […]

रक्सौल : विधान परिषद चुनाव के दौरान अनुमंडल क्षेत्र में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. लेकिन चुनाव के दौरान कहीं भी विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिखी.
प्रशासन के नियम- कानून की धज्जियां उड़ती दिखायी दी. प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर जांच चौकी के साथ तीन बैरिकेट बनाये गये थे. मतदान केंद्र प्रखंड परिसर होने के कारण प्रखंड गेट पर बने बैरिकेट पर पुलिस अधिकारी के रूप में भेलाही ओपी थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार व दंडाधिकारी के रूप में तैनात मिले.
जबकि अन्य किसी भी जांच चौकी व चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारी को छोड़ दंडाधिकारी को नहीं देखा गया. वहीं धारा 144 की जो मतदान के दौरान लागू थी, उसका भी अधिकारी मुस्तैदी से पालन नहीं करा सके और मतदान केंद्र से 15 से 20 मीटर की दूर पर विभिन्न दलों के समर्थकों व पार्टी नेताओं का जमघट देखा गया. उधर, मंगलवार को हुए निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखा गया.
रक्सौल प्रखंड में कुल 251 जनप्रतिनिधियों को मतदान करना था. सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन 251 में 248 जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मिली जानकारी के अनुसार हरदीया पंचायत की मुखिया ओकिलन खातून, नगर की वार्ड पार्षद मीना द्विवेदी व नारद सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.
दंडाधिकारी अनुपस्थित
विधान परिषद चुनाव के दौरान विभिन्न चेक पोस्ट व सीमा सिलिंग स्थल पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा की गयी थी, लेकिन कहीं भी पुलिस पदाधिकारी को छोड़ दंडाधिकारी उपस्थित नहीं पाये गये.
इस दौरान शहर के सभी जांच चौकी व सीमा सिलिंग स्थल का जायजा लिया गया तो सीमा सिलिंग स्थल कस्टम कार्यालय के समीप दंडाधिकारी के रूप में तैनात अवर निरीक्षक हेमंत कुमार, पनटोका में रजत कुमार चटर्जी अनुपस्थित मिले. वहीं चेक पोस्ट स्थल कौड़िहार चौक से आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता मलय कुमार, बीएसएनएल टावर नौवा टोला से कनीय अभियंता गाडा के विश्वनाथ प्रसाद अनुपस्थित मिले. वहीं स्टेशन रोड स्थित बॉर्डर किंग होटल के पास बने बैरिकेट से पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ दंडाधिकारी दोनों मतदान पूर्व से बाद तक अनुपस्थित पाये गये.
धारा 144 की अवहेलना
जिलाधिकारी के आदेश पर मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 को कठोरता से लागू कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन रक्सौल मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी का आदेश बेअसर दिखा. यहां मतदान केंद्र के बाहर बने बैरिकेट के पास पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तो तैनात थे, लेकिन प्रत्याशियों के समर्थक व पार्टी नेताओं का जमघट सैकड़ों की संख्या में लगा दिखा. इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं था.
सक्रिय दिखे राजनेता
आदापुर. प्रखंड परिसर में मंगलवार को संपन्न विधान परिषद चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी सक्रियता देखी गयी.
इस दौरान जहां नरकटिया विधायक सह स्थानीय प्रखंड के मतदाता के रूप में मौजूद विधायक श्याम बिहारी प्रसाद ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद दावा किया कि महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. वहीं राजग प्रत्याशी की जीत को लेकर एनडीए के कार्यकर्ता भी आश्वस्त दिखे. इस बीच मतदान केंद्र पर महागंठबंधन की प्रत्याशी कलावती देवी ने पहुंच कर जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें