Advertisement
सुबह 8 बजे से डाले जायेंगे वोट
मोतिहारी : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है़ मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा़ सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान होगा़ 27 मतदान केंद्र बनाये गये हैं 6763 वोटर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंग़े मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए मतदान केंद्र […]
मोतिहारी : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है़ मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा़ सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदान होगा़ 27 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
6763 वोटर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंग़े मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए मतदान केंद्र पर संबंधित बीडीओ, सीओ सहित स्टैटिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है़ जिला विकास प्रभारी सह विधि व्यवस्था प्रभारी रविशंकर ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है़
तीन प्रखंडों पर एक जोन बनाया गया है, जहां जोनल दंडाधिकारी के साथ चार सशस्त्र बल व एक पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है़ मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए माइक्रो पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है़ं उनके साथ वीडियोग्राफर रहेगा़ साथ ही सभी मतदान केंद्रों का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है़
निजी वाहनों का करें प्रयोग
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद ने बताया कि मंत्री, सांसद व विधायक को कहा गया है कि वे अपना-अपना वोट डालने के बाद अपने स्थायी निवास पर चले जायेंग़े क्षेत्र का भ्रमण नहीं करेंग़े निजी वाहन का ही प्रयोग करेंग़े साथ ही अपने अंगरक्षकों को मतदान केंद्र के अंदर नहीं ले जायेंग़े
प्रत्याशी ही करेंगे प्रयोग
चुनाव के दौरान उम्मीदवारोंको ही वाहन प्रयोग करने की अनुमति दी गयी है़ एक वाहन का प्रयोग स्वयं प्रत्याशी करेंगे व दूसरा उनके एजेंट करेंग़े वहीं विधि व्यवस्था संधारण के लिए सोमवार को जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, थानाध्यक्षों द्वारा गहन जांच अभियान चलाया गया़
शराब की बिक्री पर रोक
चुनाव के 48 घंटे पूर्व से ही डीएम ने शराब की बिक्री, सेवन व वितरण पर रोक लगा दी है़ डीएम ने मंगलवार की शाम तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है़ इस अवधि में कोई भी व्यक्ति शराब के सेवन, बिक्री, विनिर्माण व वितरण करते हुए पकड़ा गया तो वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
रहेगी कड़ी निगरानी
चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पूर्वी चंपारण से जुडे अंतरराष्ट्रीय सीमाएं (नेपाल) को सील कर दिया गया है़ साथ ही मोतिहारी से जुड़े मुजफ्फ रपुर, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, शिवहर की सीमाएं भी सील कर दी गयी है़ं बताया गया कि सीमा पर दोनों जिलों के संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा आने-जाने वाले असामाजिक तत्वों, वाहनों आदि की जांच की जा रही है व कड़ी निगरानी रखी जा रही है़
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ व एसएसबी जवानों द्वारा एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement