Advertisement
नये वोटरों की सूची दो दिनों में जमा करें
रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित यात्री भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीडीपीओ ने सेविकाओं द्वारा बीएलओ के साथ किये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया […]
रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित यात्री भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीडीपीओ ने सेविकाओं द्वारा बीएलओ के साथ किये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जोड़े गये मतदाता नये मतदाताओं की सूची प्रति दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करें.
वहीं सीडीपीओ ने निर्देश दिया कि चुनाव संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाली सेविका पर विभागीय कार्यवाही तय है. वहीं आगामी 21 जून से होने वाले पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सेविकाओं को कई दिशा-निर्देश देते हुए सीडीपीओ श्रीमती कुमारी ने कहा कि पोलियो में ड्रॉप आउट होने पर सेविका को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला समन्वयक विकास कुमार सिंह ने बीपीएल परिवार के लाभुकों को स्मार्ट कार्ड बनाने में सहयोग करने की बात कही. इस पर सेविकाओं ने एक स्वर में कहा कि बीते तीन वर्ष से पोषक क्षेत्र के लाभुकों का स्मार्ट कार्ड बनवाया जाता है, पर सभी लाभुकों को कार्ड नहीं मिलता है. जिससे काम करने में परेशानी होती है.
इस पर समन्वयक श्री सिंह ने बताया कि इस बार कार्ड बनाने वाले प्रति लाभुक से ली जाने वाली तीस रुपये की राशि सेविका अपने पास रखेंगी, लाभुकों को कार्ड मिलने के बाद ही राशि का भुगतान करेंगी. इस कार्य में सहयोग के बाद प्रति कार्ड तीन रुपया सेविका को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
मौके पर कार्यालय सहायक प्रभु प्रसाद यादव, महिला पर्यवेक्षिका मरिया बेगम, सीमा कुमारी, रेणु देवी, प्रियंका कुमारी, मंजू कुमारी, यूनिसेफ के बीएमसी मनोज कुमार, एसडब्ल्यू के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार सहित सेविका लता देवी, पूनम देवी, वीणा देवी, निलम मिश्र, शीला दवेी, बबीता देवी सहित अन्य सेविका मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement