किसान सलाहकारों ने कार्यालय में जड़ा ताला
मधुबन : सरकार व कृषि विभाग की ओर से आयोजित मधुबन व तेतरिया मे खरीफ महोत्सव किसान सलाहकारों की हड़ताल के कारण असफल रहा़ वहीं तेतरिया में किसान सलाहकार द्वारा बीएओ मोहन दास बंधक को बनाया गया. किसानों द्वारा घंटों इंतजार के बाद आये बीएओ को भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा, जबकि इस दौरान किसानों ने जमकर उत्पात मचाया़
बाद में जिला उद्यान पदाधिकारी विपीन पोद्दार पहुंचे, जो मौके की नजाकत समझते बाहर ही खड़े थे, जबकि मधुबन में किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष भाग्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन व जमकर हंगामा करते हुए कार्यालय में ताला जड़ दिया़ बाद में आत्मा पीडी लक्ष्मण प्रसाद पहुंच मामला शांत कराया गया़ मौके पर सहायक परियोजना पदाधिकारी धीर प्रसाद धीर, रत्नेश्वरी शाही, चक्रधारी राम व कृषि समन्वयक मौजूद थ़े इधर, तेतरिया बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने कहा कि बीएओ का अपहरण किसान सलाहकार दीनानाथ झा ने हथियार के बल पर कर लिया था, जिसे दो घंटे के बाद मुक्त किया, जिसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया़
किसान सलाहकार के विरुद्ध थाना में सनहा दर्ज कराया गया ह,ै जबकि कृषि समन्वयक विकास कुमार से गाली-गलौज करने के विरुद्ध माधोपुर हरी गांव के हरि राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है़