Advertisement
हर खेत को पानी व हर हाथ को काम
कार्यकर्ता सम्मेलन : मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में बताया चकिया : एसआर एपी कॉलेज में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये जन हितकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री […]
कार्यकर्ता सम्मेलन : मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में बताया
चकिया : एसआर एपी कॉलेज में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये जन हितकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की कई योजनाएं राज्य सरकार की शिथिलता के कारण जनता तक नहीं पहुंच पाती है.
उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि बिहार में भी बीजेपी की सरकार बनी तो यहां केंद्रीय योजनाओं का लाभ त्वरित गती से लोगों को मिलने लगेगा. विभिन्न आपदाओं में अतिवृष्टि से हुई क्षति को भी आपदा में जोड़ने के प्रधान मंत्री के योजना में क्षति की राशि बढ़ाने की सलाह दी.
राज्य सरकार आनावश्यक आपत्ति खड़ी कर के लोगों को क्षति पूर्ति से वंचित कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क बनाने बिजली, स्टेशन, अस्पताल, देश की सीमा, जमीन अधिग्रहण पर सरकार का एक अधिकार होगा. हर खेत को पानी, हर घर को बिजली और हर हाथ को काम देने की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक वर्ष के कार्य काल में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री ने किया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद यादव, राजेंद्र गुप्ता, श्यामबाबू प्रसाद यादव, शंभु सिंह, अरूण कुशवाहा, सुरेश सहनी, सुभाष कुशवाहा, अरुण मौर्य, धर्मदेव कुशवाहा, हरजीत सिंह राजू, राजदेव कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, अखिलेश झा, विनोद बैठा, अजय सिंह, शाहनवाज हुसैन, कृष्णा शर्मा, अजय उपाध्याय, संजय चौधरी ने भाग लिया.
पीपरा. पीपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोषित सांसद आदर्श ग्राम खैरीमाल के मध्य विद्यालय मुसहर टोली के प्रांगण में रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर गांव के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनके दु:ख-दर्द को सुना व गांव में चलायी जा रही विकास कार्यो का आंकड़ा को बताया. उन्होंने कहा कि गांव के 55 किसानों को उन्नत किस्म का गेहूं बीज दिलवा कर टिलेज से खेती करायी
गयी है.
पूसा कृषि विद्यालय में 50 किसानों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. 10 किसानों को पटना भेजा गया था, जिन्हें पशुपालन की ट्रेनिंग दी गयी. सात किसानों को तीन एकड़ भूमि में उन्नत बीज दिलवा कर खेती कराया गया. इफको कंपनी द्वारा उन्नत खेती के लिए मिट्टी की जांच करायी गयी है.
सब्जी खेती के लिए यहां के 100 किसानों को मुफ्त सब्जी का बीज दिया गया. नाबार्ड द्वारा किसान भवन निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है. गांव के महादलित टोला में राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा पांच पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी है.
सांसद कोष से गांव के सुदामा सहनी के घर समीप रोड निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. पूर्व के अधूरे पड़े 145 इंदिरा आवास को पूर्ण कराने के लिए 55 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. 115 शौचालयों का निर्माण आरंभ हो गया है. 25 गरीब परिवारों में सोलर लाइट लगे हैं.
विद्युतीकरण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. यहां के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पूर्ण कर ली गयी है. गांव के 50 गरीब किसानों को बकरी पालन के लिए बकरी मिलेगी. यहां स्वास्थ्य केंद्र पर एक स्टाफ स्थायी रूप से प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
मौके पर डीडीसी अनिल चौधरी, सीएस डा मीरा वर्मा, चकिया एसडीओ चित्रगुप्त कुमार, बीडीओ शशिकांत प्रसाद, एमओ शिव कुमार प्रसाद, डीइओ रमानंद प्रसाद, पीओ सुशीला कुमारी, सांसद प्रतिनिधि श्यामबाबू यादव, संजय चौधरी, सुनील कुमार सिंह, भीखन चौधरी, शंभु सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement