23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भय के माहौल में काम कर रहे थाना कर्मी

रामगढ़वा : भूकंप के झटकों के बीच दहशत के माहौल में थाना के कर्मी काम करने को विवश हैं. बीते मंगलवार को आये भूकंप में जजर्र हो चुके थाना भवन के छत से प्लास्टर भरभरा कर गिर गया़ वहीं कर्मियों की माने तो थाना का जजर्र भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है़ थाना भवन […]

रामगढ़वा : भूकंप के झटकों के बीच दहशत के माहौल में थाना के कर्मी काम करने को विवश हैं. बीते मंगलवार को आये भूकंप में जजर्र हो चुके थाना भवन के छत से प्लास्टर भरभरा कर गिर गया़ वहीं कर्मियों की माने तो थाना का जजर्र भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है़
थाना भवन की दीवारें व छत सभी पूर्ण जजर्र हो चुकी हैं. थाना के पदाधिकारी तो बाहर बैठ कर अपने दायित्व का निर्वहन कर लेते हैं, पर मुंशी के रूप में कार्यरत कर्मियों को जजर्र भवन में काम करना मजबूरी है, क्योंकि भवन में सिरिस्ता है़ मुंशी लक्ष्मण सिंह व गजेंद्र यादव व देवनारायण यादव का कहना है कि लगातार आ रहे भूकंप के कारण सिरिस्ता में आने में काफी डर लग रहा है़ कब छत गिर जायेगी, इस डर के कारण दिल कांप जाता है़
हमेशा शंका बनी रहती है, इस कारण काम करने में काफी परेशानी हो रही है़ अधिकारी को बाहर के एक कमरे के भवन में अपना काम कर लेते हैं, पर हमलोग कहां जायें, क्योंकि वितंतु यंत्र सहित सभी अभिलेख इस जजर्र भवन में हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इस स्थिति की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जा चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें