Advertisement
बैंड बजाने से रोकने पर दो गुटों में झड़प
सुगौली : थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिघा पंचायत के लक्ष्मीपुर नयका टोला में रविवार की रात मसजिद के सामने से गुजर रही बरात में बैंड बाजा बजाने से रोकने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इसमें दो लोगों को मामूली चोटें आयी़ बरात सुगौली थाना के माली पंचायत के लक्ष्मण सहनी के […]
सुगौली : थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिघा पंचायत के लक्ष्मीपुर नयका टोला में रविवार की रात मसजिद के सामने से गुजर रही बरात में बैंड बाजा बजाने से रोकने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई.
इसमें दो लोगों को मामूली चोटें आयी़ बरात सुगौली थाना के माली पंचायत के लक्ष्मण सहनी के यहां से लक्ष्मीपुर के सुखाड़ी सहनी के यहां गई थी़ घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंच मामले को शांत में किया़
वहीं ग्रामीणों के साथ मामले के आपसी समाधान के लिए सोमवार को नयका टोला लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उपस्थित दोनों गुटों के लोगों ने इस तरह की घटना दुबारा नहीं होने देने की सहमति जतायी़
साथ ही आपसी सौहार्द के साथ मिल-जुल कर सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का वचन दिया़ इसको लेकर पंचायत के गणमान्य लोगों की 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. मौके पर राजेंद्र सहनी, अंगद सहनी, भाग्यनरायण सिंह, मदनमोहन यादव, नंदकिशोर यादव, रामेश्वर सहनी, सूरज सहनी, भूलन सहनी, पुनीत सहनी, अमर यादव, अशोक सिंह, रामहरी सहनी, मजहर आलम, तबरेज आलम, म हारुण रशीद, वहाब अली, डॉ अफरोज आलम, शेख कलाम, जलालुद्दीन मियां, शेख इसराइल, शेख टेकानी व म अबुलैश के साथ-साथ अंचलाधिकारी सारंजय सिंह, जमादार अमजद हुसैन, म सैनुल, नुरूल होदा कुरैशी
मौजूद थे.
दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
सिकरहना : दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता हने ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के झौआराम गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह की पत्नी सबिता सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2009 में झौआराम गांव निवासी राम अयोध्या सिंह के पुत्र प्रभुनाथ सिंह के साथ हुई है.
एक बाइक और पैसा दहेज के रूप में मांग करने लगे. 28 अप्रैल के सुबह दहेज को लेकर मेरे पति प्रभुनाथ सिंह, ससुर रामअयोध्या सिंह, भैंसूर कृष्णनदन सिंह व राजकिशोर सिंह ने मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया, परंतु मै किसी तरह भागकर अपने जान को बचा पायी हूं. पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement