Advertisement
पिस्टल दिखाकर संवेदक से दो लाख 75 हजार की लूट
मोतिहारी : शहर के नगरपालिका के समीप गली में बुधवार को दिन-दहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने संवेदक सत्यम कुमार से दो लाख 75 हजार नकद लूट लिया. घटना करीब ढाई बजे की बतायी जाती है. नाका नंबर एक से महज सौ कदम की दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम […]
मोतिहारी : शहर के नगरपालिका के समीप गली में बुधवार को दिन-दहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने संवेदक सत्यम कुमार से दो लाख 75 हजार नकद लूट लिया. घटना करीब ढाई बजे की बतायी जाती है. नाका नंबर एक से महज सौ कदम की दूरी पर हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि राजाबजार निवासी सत्यम कुमार इलाहाबाद बैंक से पैसा निकाल बाइक से घर जा रहे थे.
इसी बीच उनका पीछा कर रहे अपाची बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से धक्का मार गिरा दिया और पिस्टल के बल पर रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान सुनील कुमार ने घटनास्थल पहुंच मुआयना किया. बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर की नाकेबंदी कर छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement