Advertisement
एक महिला पर दो पतियों की दोवदारी
सिकरहना : एक महिला को दो व्यक्तियों ने पत्नी बता अपने साथ ले जाने के लिए रविवार को ढाका थाना में मारपीट करने पर उतारू हो गये. ढाका थाना क्षेत्र के झीटकाही गांव निवासी मंजर अली ने चिरैया थाना क्षेत्र की माधोपुर गांव निवासी अंजुम आरा के साथ 28 साल पहले निकाह रचाया. इस निकाह […]
सिकरहना : एक महिला को दो व्यक्तियों ने पत्नी बता अपने साथ ले जाने के लिए रविवार को ढाका थाना में मारपीट करने पर उतारू हो गये. ढाका थाना क्षेत्र के झीटकाही गांव निवासी मंजर अली ने चिरैया थाना क्षेत्र की माधोपुर गांव निवासी अंजुम आरा के साथ 28 साल पहले निकाह रचाया.
इस निकाह को रचाने से पूर्व भी वह शादीशुदा था, लेकिन प्रेम में पागल बने मंजर अली ने अपनी पहली बीबी को छोड़ दूसरी शादी रचाई और अपनी दूसरी बीबी को लेकर बंगाल के दाजिर्लिंग लेकर चला गया. इधर, दोनों मियां- बीबी माधोपुर आकर रहने लगे थे. इसी बीच मंजर अली को अपनी बीबी के छोटी बहन से भी प्यार हो गया और उसे अपने ससुराल से लेकर ही दाजिर्लिंग फरार हो गया.
वहीं अंजुम आरा की खोज खबर लेना तो उसने छोड़ ही दिया था. इसी बीच अंजुम ने भी ढाका थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी मंजारूल से शादी रचा ली. मंजारूल भी दाजिर्लिंग में ही दर्जी का काम करता है. वहीं से दोनों में अंदर ही अंदर प्रेम कहानी चल रही थी. जब मंजर अली की तीसरी पत्नी गंभीर बीमारी के कारण मर गयी, तब पुन: वह अपनी दूसरी पत्नी अंजुम आरा की खोज करने लगे.
आखिर उन्हें पता चला कि उनके साथ दर्जी के काम करने वाले उनके साथी ने ही उससे शादी रचा ली है तो अपनी बीबी को पाने के लिए पूरे सबूत व कोर्ट मैरेज प्रमाणपत्र के साथ ढाका थाना पहुंचा और अंजुम आरा को ले जाने का दावा करने लगा. वहीं मंजारू ल भी उसे छोड़ना नहीं चाहता था. अंजुम भी अपने दूसरे पति के साथ ही जाना चाहती थी. एक बार थाना में ही एक रोमांचक क्षण गुजरा. महिला के साथ उसका पहला पति बैठा था कि उसके दूसरे पति की नजर उस पर पड़ी.
इसके बाद मंजारू ल मंजर से मारपीट करने तक उतारू हो गया और दोनों महिला को अपने ओर खींचने लगे. यहां बता दे कि अंजुम से मंजर अली से शादी करने से 28 वर्ष पूर्व भी शादीशुदा थी. वहीं मंजर अली के सात बच्चे हैं तो मंजारूल के पांच बच्चे हैं. महिला की उम्र 48 वर्ष है. मंजर की उम्र 60 वर्ष है, जबकि मंजारू ल की उम्र 45 वर्ष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement