23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वभौमिक हैं गांधी के विचार

मोतिहारी. महात्मा गांधी के विचार को कोई नकार नहीं सकता़ उनके विचार पूरे विश्व में सार्वभौमिक हैं. ये बातें प्रभारी डीएम भरत दूबे ने कही़ वे शनिवार को गांधी स्मारक सह वाचनालय के प्रांगण में आयोजित चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस पर बोल रहे थ़े उन्होंने गांधी स्मारक के सचिव सह पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह द्वारा […]

मोतिहारी. महात्मा गांधी के विचार को कोई नकार नहीं सकता़ उनके विचार पूरे विश्व में सार्वभौमिक हैं. ये बातें प्रभारी डीएम भरत दूबे ने कही़ वे शनिवार को गांधी स्मारक सह वाचनालय के प्रांगण में आयोजित चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस पर बोल रहे थ़े
उन्होंने गांधी स्मारक के सचिव सह पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह द्वारा प्रकाशित चंपारण सत्याग्रह विवरणिका का विमोचन किया़
वहीं डीडीसी अनिल चौधरी ने गांधी के चंपारण आगमन व कार्यो का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों को मानसिक हिंसा त्याग करने का संकल्प कराया़ कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव श्री सिंह ने डीएम से विश्वविद्यालय से मंजूर गांधी दर्शन के पाठय़क्रम को मुंशी सिंह महाविद्यालय में अतिशीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया़ उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी़ एमएस कॉलेज के प्राचार्य उपेंद्र कुंवर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि गांधी के विरुद्ध अपशब्द का प्रयोग नहीं करना है़ यह दंडनीय अपराध है़
इस अवसर पर सर्वाधर्म प्रार्थना गायन के लिए चारों धर्म के प्रतिनिधियों के साथ अनवार आलम अंसारी, हरिशचंद्र चौधरी, आलोक कुमार, कुमकुम शुक्ला, अमन राज, शंभु मोहन प्रसाद, श्रीनारायण मुनी, प्रमोद यादव, अनुराधा गुप्ता, गुरु प्रसाद होटा, विनय कुमार सिंह, रवि गुप्ता, तारकेश्वर प्रसाद, फादर विलियम, रंजीत गिरि आदि मौजूद थ़े
प्राथमिक शिक्षक संघ ने गांधी स्मारक व वाचनालय में कुलर दिया़ राजेश गुप्ता की फोटो प्रदर्शनी व जिला सर्वोदय मंडल द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का अयोजन किया गया था़
सर्वोदय मंडल के संयोजक विनय कुमार ने सर्वोदय डायरी देकर डीएम व डीडीसी को सम्मानित किया़ कार्यक्रम के अंत में युवा संगठन के सर्वश्रेष्ट भारत रैली को झंडी दिखा कर संयुक्त रूप से गांधी स्मारक के अध्यक्ष व सचिव ने झंडी दिखा कर रवाना किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें