Advertisement
तीसरे दिन भी बंद रहा पठन-पाठन
छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत एनपीएस विद्यालय पंडितपुर के प्रांगण में नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष नन्दकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गयी. वहीं प्रखंड के सभी विद्यालयों में तीसरे दिन भी तालाबंदी रही. जिसको लेकर सभी विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्णत: बंद रहा. […]
छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर पंचायत अंतर्गत एनपीएस विद्यालय पंडितपुर के प्रांगण में नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष नन्दकिशोर प्रसाद के अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गयी. वहीं प्रखंड के सभी विद्यालयों में तीसरे दिन भी तालाबंदी रही.
जिसको लेकर सभी विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्णत: बंद रहा. तालाबंदी के दौरान सभी नियोजित शिक्षक श्री प्रसाद के नेतृत्व में बैठक स्थल से मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर प्रखंड के सभी विद्यालयों को घूम-घूम कर बंद कराया और सरकार विरोधी नारेबाजी की. वहीं संघ के सचिव सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलेगी तो यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.
शिक्षक नेता दिलीप यादव ने कहा कि पटना में सरकार द्वारा शिक्षकों पर किये गये जुल्म निंदनीय है. उन्होंने शिक्षा मंत्री पी के शाही पर बात करने से कतराने का आरोप लगाया. मौके पर धन्नजय कुमार, राजेश कुमार, रमेश सिंह, इरशाद अली, रवि प्रकाश, शशि भूषण कुमार, विगू सहनी, शिवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, दिपेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement