मोतिहारी : सिमरत के गुनहगार शमीम की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सुनील कुमार ने पांच टीमें गठित की है़ं इसमें ढाका इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र तिवारी, छौड़ादानो इंस्पेक्टर संतोष कुमार, चकिया इंस्पेक्टर एके आजाद, मेहसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रवि कुमार व पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शामिल है़.
इनकी अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं, जो शमीम की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेंग़े इनकी मॉनीटरिंग एसपी खुद करेंग़े एसपी ने टीम के प्रभारियों को प्रत्येक दिन की कार्रवाई का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है़