Advertisement
सड़क जाम, हंगामा
मधुबन : सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन को हटाये जाने के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को मधुबन डाक बंगला चौक पर उग्र प्रदर्शन कर सड़क जाम किया गया़ जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मामले में जिलाधिकारी व बिहार सरकार को हस्तक्षेप करने के लिए ज्ञापन बीडीओ को दिया़ मुखिया जयराम प्रसाद, सतेंद्र सिंह, अजय […]
मधुबन : सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन को हटाये जाने के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को मधुबन डाक बंगला चौक पर उग्र प्रदर्शन कर सड़क जाम किया गया़ जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मामले में जिलाधिकारी व बिहार सरकार को हस्तक्षेप करने के लिए ज्ञापन बीडीओ को दिया़
मुखिया जयराम प्रसाद, सतेंद्र सिंह, अजय सिंह, ज्याउद्दीन खां, सरपंच राजभूषण सिंह सहित अन्य ने कहा कि सीआरपीएफ का कैंप हट जाने से आम जनता व व्यवसायी वर्ग के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी़ उग्रवादी संगठनों की आड़ में अपराधी तांडव मचायेंगे. इसका असर शैक्षणिक, राजनैतिक व व्यवसायी गतिविधियों पर पड़ेगा़ सभी ने एक स्वर में सरकार से सीआरपीएफ को हटाये जाने के निर्णय को बदलने की मांग की, अन्यथा मधुबन की जनता इस निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी़
एलपीजी की कालाबाजारी को ले डीएम को आवेदन
चकिया. किसान मजदूर संघर्ष मोरचा ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कृष्णंदन गैस एजेंसी पर एलपीजी गैस की कालाबाजारी करने, उपभोक्ताओं को नंबर लगाने के 24 घंटा के अंदर होम डिलीवरी देने और नया कनेक्शन लेने पर सात हजार रुपये लिए जाने का आरोप लगाया है. आवेदन में होली के अवसर पर गैस की आपूर्ति नहीं करने पर उपभोक्ताओं द्वारा एनएच जाम के साथ चकिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच में स्टॉक पंजी और वितरण पंजी नहीं पाये जाने का भी उल्लेख किया है.
उन्होंने इस आरोप की जांच कर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन करने की भी बात कही है. अरेराज. गैस एजेंसी द्वारा नाम सुधार व कार्ड स्थानांतरण के नाम पर एक हजार रुपया अवैध वसूली करने को लेकर दुर्गेश कुमार व मधुसूदन दूबे ने एसडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ चंडीस्थान निवासी दुर्गेश कुमार ने आवेदन में लिखा है कि मेरे पिता शत्रुघ्न कुमार राम के नाम से कुंदन गैस एजेंसी में कनेक्शन है, जो नाम गैस एजेंसी के पास बुक व एसबी पेपर है, लेकिन गैस एजेंसी द्वारा कंप्यूटर के डाटा बेस में गलती की गयी है़
सुधार के लिए रोज दौड़ाया जाता है़ वहीं एजेंसी के प्रबंधक द्वारा शुद्धिकरण के लिए एक हजार रुपया मांगा जाता है़ नहीं देने पर प्रबंधक द्वारा कार्य नहीं करने को कहा जाता है़ इस संबंध में मैनेजर राजन कुमार ने बताया कि लगाया गया आरोप निराधार है़ वहीं एसडीएम एसएस पांडेय ने बताया कि आवेदन की जांच करायी जा रही है़ सत्य पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement