Advertisement
दुकान में लगी आग, छह लाख की संपत्ति जली
रक्सौल : शहर के कौड़िहार चौक से शीतलपुर की ओर निकलने वाली सड़क पर स्थित संज्ञा श्रृंगार दुकान में मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना रात के करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है. दुकान के संचालक गोनहा चैनपुर निवासी […]
रक्सौल : शहर के कौड़िहार चौक से शीतलपुर की ओर निकलने वाली सड़क पर स्थित संज्ञा श्रृंगार दुकान में मंगलवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में करीब छह लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना रात के करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है.
दुकान के संचालक गोनहा चैनपुर निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि रात को मैं दुकान बंद करके गया था. इसी बीच रात के करीब 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने फोन किया कि आपके दुकान में आग लग गयी है, जिसके बाद मैं पहुंचा. साथ ही फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और दुकान के सारे सामान जल कर नष्ट हो गये थे. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. चूंकि मेरे दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इसलिए शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का सवाल नहीं होता है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. रक्सौल इंस्पेक्टर दयानाथ झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement