18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू का तीसरा मरीज मिला

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में एक सप्ताह के अंदर स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले हैं. शहर के बेलबनवा मुहल्ले की 28 वर्षीय युवती दिप्ती सिंह की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का वायरस मिला है़ वह चार रोज पहले गुजरात के अहमदाबाद से घर पहुंची थी़ रास्ते में ही उसे बुखार व उल्टी की […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में एक सप्ताह के अंदर स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले हैं. शहर के बेलबनवा मुहल्ले की 28 वर्षीय युवती दिप्ती सिंह की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का वायरस मिला है़ वह चार रोज पहले गुजरात के अहमदाबाद से घर पहुंची थी़ रास्ते में ही उसे बुखार व उल्टी की शिकायत हुई़
यहां आने के बाद बैंक रोड स्थित डॉ दीपक कुमार के निजी नर्सिग होम में इलाज कराने पहुंची़ डॉ श्री कुमार ने बताया कि उसके ब्लड स्मैपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था़ पटना से जांच रिपोर्ट गुरुवार को आया. इसमें एच1-एन1 पाया गया है़ उन्होंने बताया कि मरीज को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है़ यहां बताते चले कि इससे पहले संग्रामपुर के ठिकहा भवानीपुर निवासी निरंजन कुमार व पकड़ी गांव की रंजू देवी की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू का वायरस पाया गया है़ निरंजन पटना के एनएमसीएच व रंजू देवी मोतिहारी के सदर अस्पताल में भरती है़
रिसोर्स टीम ने अस्पताल का किया निरीक्षण
मोतिहारी : राज्य स्वास्थ्य समिति के आरएमएनसीएचए की तीन सदस्यीय स्टेट रिसोर्स टीम गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंची़ टीम में शामिल पदाधिकारी नीरज कुमार, राजेश कुमार व डॉ उत्पल कुमार ने सदर अस्पताल में संचालित आरएमएनसीएचए योजना की समीक्षा की़ इस दौरान योजना के क्रियान्वयन पर पदाधिकारियों ने संतोष जताया़ अस्पताल प्रबंधक से आगे के लिए प्रपोजल बना कर देने को कहा़ मौके पर डीएस मनोज कुमार गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक विजय झा सहित अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थ़े
स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश
मोतिहारी. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सजर्न से स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराने की मांग की है़ उनका कहना है कि अस्पताल में स्वाइन फ्लू के मरीज भरती हो रहे हैं़ उससे चिकित्सा कर्मियों व चिकित्सा पदाधिकारियों को संक्रमित होने का खतरा है़ ऐसे में मास्क वितरण से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा़ मरीज की सही ढंग से देखभाल व इजाल हो सकेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें