पीपरा (पूचं) : थाना क्षेत्र अशोक पकड़ी तिवारी टोला गांव में पताही के वांटेड को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया़ घटना सोमवार शाम की है़ इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया़ पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ घटना में एक सब इंस्पेक्टर व तीन सैप जवान घायल हो गये. घायलों में पीपराकोठी के सब इंस्पेक्टर शशिभूषण प्रसाद व तीन सैप जवान शामिल हैं. उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक के पास चल रहा है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पताही थाना कांड संख्या 11/15 में अशोक पकड़ी तिवारी टोला के विजय तिवारी को पकड़ने पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में पताही, पीपरा व पीपराकोठी की पुलिस गयी थी़ पुलिस जैसे ही आरोपी के घर पहुंची कि ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया़ पुलिस टीम पर पत्थर बरसाये गय़े पुलिस को किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से निकलना पड़ा.
थानाध्यक्ष जयप्रकाष प्रसाद ने बताया कि हमला करने वाले ग्रामीणों को चिह्न्ति किया जा रहा है़ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी़ उन्होंने बताया कि आरोपी विजय तिवारी भागने में सफल रहा़ उसकी खोज में छापेमारी की जा रही है़ बता दें कि पताही के एक शिक्षक से रंगदारी मांगी गयी थी़ पुलिस जांच में रंगदारी मांगने में विजय तिवारी की भूमिका सामने आयी़ इसको लेकर डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस आरोपित को पकड़ने गयी थी.