25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानपुल मामले में तीन अपराधी धराये

मोतिहारी : जानपुल स्थित आरके ज्वेलर्स दुकान पर गोलीबारी व गांधीनगर रमना निवासी बरतन व्यवसायियों के घर लूटपाट का खुलासा हो गया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जबकि इनके गिरोह का सरगना छोटू जायसवाल अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़ पकड़ा गया मुकेश यादव लखौरा नौरंगिया का […]

मोतिहारी : जानपुल स्थित आरके ज्वेलर्स दुकान पर गोलीबारी व गांधीनगर रमना निवासी बरतन व्यवसायियों के घर लूटपाट का खुलासा हो गया है. पुलिस ने तीन बदमाशों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जबकि इनके गिरोह का सरगना छोटू जायसवाल अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़
पकड़ा गया मुकेश यादव लखौरा नौरंगिया का रहनेवाला है, जबकि उसका शागिर्द अंशुल राज हेनरी बाजार व मोहम्मद समीर दारोगा टोला का रहनेवाला है़ पूछताछ में अंशुल ने मौके से बरामद देसी कट्टा झड़प के दौरान गिर जाने का खुलासा किया है़ वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने तीन कारतूस व मोबाइल बरामद किया है़ शनिवार को मुफस्सिल थाना में एएसपी प्रमोद मंडल ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने इस घटना के अलावा शहर में हुई कई अन्य घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकारी है़ उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी व मुकेश यादव के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था़ आपसी विवाद को लेकर छोटू जायसवाल व मुकेश के इशारे पर घटना को अंजाम देने पहुंचे थ़े
उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य बदमाशों को भी चिह्न्ति कर लिया गया है़ शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
छोटू ने दिये थे हथियार
आरके ज्वलेर्स आभूषण दुकान में लूटपाट करने चार बाइक पर नौ बदमाश सवार हो पहुंचे थ़े पूछताछ में अंशुल राज ने खुलासा किया है कि छोटू जायसवाल ने उसे और रंजीत को कट्टा व गोली दी थी़ मुकेश के साथ मारपीट की घटना होने की जानकारी पर छोटू, अंशुल को फोन कर बुलाया, जहां से चार बाइक पर गिरोह के अन्य बदमाश गणोश़, अवधेश सहनी, विनोद सहनी, मुकेश यादव, बिटू यादव, समीर व रंजीत कुमार पहुंच़े झड़प के दौरान रंजीत ने पहली गोली चलायी और अवधेश ने बम फोड़ा़ उनकी ओर से दो गोली व बम फेंक दहशत फैलायी गयी. घटना के बाद सभी भाग कर कुंआरी देवी चौक स्थित गणोश के ठिकाने पर पहुंचे, जहां से सब बदमाशों को मुकेश ने निकल जाने को कहा़
छोटू है गिरोह का सरगना
घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय इस गिरोह का सरगना छोटू जायसवाल है़ छोटू के इशारे पर मुकेश गिरोह का संचालन करता है़ हथियार व बम भी छोटू जायसवाल गिरोह के लिए इंतजाम करता है़ गिरोह के लिए बदमाशों को जोड़ना और घटना के दौरान बदमाशों को निर्देश मुकेश देता था.
गोलीकांड से भी जुड़ा है तार
शहर में व्यवसायी शंभु प्रसाद को गोली मारने व चांदमारी रेलवे गुमटी पर गोली चलाने के मामले में भी इसी गिरोह का हाथ है़ पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है. एएसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि इसके अलावा भी कई आपराधिक कांडों से गिरोह के बदमाशों का तार जुड़ा है़ सरगना छोटू जायसवाल की गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे होंग़े
आभूषण दुकान के पास गोलीबारी व रमना में लूटपाट की घटना के खुलासे में रंगदारी सेल व हूटर बाइक टीम का प्रयास सफ ल रहा है़ एएसपी प्रमोद मंडल के कहने पर टाउन व छतौनी टीम ने गिरोह के बदमाशों को धर दबोचा है़ टीम में छतौनी प्रभारी सुबोध कुमार, मुफ स्सिल थानाध्यक्ष, दारोगा उमाशंकर राय, अवधेश झा, अमरेंद्र कुमार, मिथिलेश पांडेय सहित अन्य शामिल थ़े
बीए पार्ट वन का छात्र है अंशुल
हेनरी बाजार निवासी अंशुल राज टीनएजर है़ वह बीए पार्ट वन का छात्र है़ एमएस कॉलेज से नामांकन कर तैयारी करता है़ पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है़ वह इससे पहले किसी अन्य घटना में संलिप्त नहीं रहा है़ मारपीट की घटना का बहाना कर मुकेश ने जानपुल स्थित आभूषण दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में ले गया, जहां उसके हाथ से लोडेड देसी कट्टा गिर गया़ पुलिस ने मौके से कट्टा बरामद किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें