18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो की ठोकर से मौत, हंगामा

हादसा : मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़, बूझ गया घर का चिराग गोविंदगंज : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर मंगुराहा गांव के पास लापरवाही व तेज गति से बेतिया की ओर जा रही बोलेरो की चपेट में शनिवार की शाम आने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना से आक्रोशित […]

हादसा : मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़, बूझ गया घर का चिराग
गोविंदगंज : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर मंगुराहा गांव के पास लापरवाही व तेज गति से बेतिया की ओर जा रही बोलेरो की चपेट में शनिवार की शाम आने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़
घटना की सूचना मिलते ही आरडीओ अनुराग आदित्य, गोविंदगंज अनि विजय सिंह, मलाही सअनि जलेश्वर भगत व पहाड़पुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में जुटी गय़े वहीं ग्रामीणों ने बोलेरो के ड्राइवर को पकड़ कर घटनास्थल पर ही रखे हुए थ़े यहां बता दे कि मंगुराहा गांव की मुख्तार अंसारी की बेटी सजमा खातून मुख्य मार्ग से होकर अपने घर जा रही थी, जहां अरेराज से बेतिया की तरफ तेज गति से जा रही बोलेरो ने लड़की को रौंद दिया. बोलेरो का नंबर बीआर7पी/0993 है, जो लखनीपुर की गाड़ी बतायी जा रही है़ वहीं पकड़ा गया ड्राइवर लखनीपुर का जितेंद्र मिश्र है़
सर्पदंश से हुई बेटे की मौत
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव निवासी मोख्तार अंसारी अपने बेटे की मौत की गम से उबरा नहीं था कि शनिवार को बोलरो की चपेट में आने से उनकी बेटी सजमा खातून की मौत हो गयी़ मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा़ महज चार माह पूर्व 12 वर्षीय पुत्र इजमाइल की मौत सर्पदंश से हो गयी और अब सजमा की मौत के बाद मां शैनूर नेशा की गोद सुनी हो गयी़ अब मोख्तार अंसारी को अब्बा व शैनूर नेशा को अम्मा कहनेवाला कोई नहीं रहा़ घर का चिराग हमेशा के लिए बूझ गया़
चार माह में दो जनाजे
चार माह पूर्व मोख्तार अंसारी का हंसता-खेलता परिवार बिखर गया़ उनके कल तक अब्बा व अम्मी कहनेवाली उनकी लाडली भी अल्लाह को प्यारी हो गयी़ मोख्तार अंसारी को एक पुत्र इंजमामुल व पुत्री साजमा खातून थी़ इंजमामुल की मौत 22 नवंबर को सर्पदंश से हो गयी थी और शनिवार को बेटी की मौत हो गयी़
शनिवार को दोनों की मौत
मोख्तार अंसारी के लिए आज का दिन शनिवार काला दिन साबित हुआ़ उनके बेटे की मौत 22 नवंबर को हुई थी़ उस दिन भी शनिवार ही था़ शनिवार को दिन ही उनकी बेटी की मौत बोलरो की चपेट में आने से हो गयी़
नहीं थम रहे आंसू
बेटी की मौत की खबर सुन कर माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल था़ मां शैनूर नेशा दहाड़ मार-मार कर रो रही थी और कह रही थी कि हमार गोदिया उजड़ गइल़ अब हमरा के अम्मा के कही़ रोते-रोते बेहोश हो जाती थी़ ढांढ़स बढ़ानेवालों की भीड़ लगी थी पर जो भी उन्हें चुप कराने जाता उसके आंखों से आंसू गिरने लगत़े सब के जुबां से एक ही बात निकलती थी़, ‘अल्लाह को ऐसा कहर नहीं ढाहना चाहिए़’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें