18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडी स्वीट्स हाउस के कारखाने में लगी आग, चार घायल

रक्सौल : शहर के नागा रोड में मंगलवार की शाम कैंडी स्वीटस हाउस के कारखाने में सिलिंडर के रिसाव से लगी आग में चार लोग झुलस गये. घटना दिन के 4 बजे की बतायी जा रही है. आग की खबर सुन मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कारखाने के आस-पास के घरों के […]

रक्सौल : शहर के नागा रोड में मंगलवार की शाम कैंडी स्वीटस हाउस के कारखाने में सिलिंडर के रिसाव से लगी आग में चार लोग झुलस गये. घटना दिन के 4 बजे की बतायी जा रही है. आग की खबर सुन मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कारखाने के आस-पास के घरों के लोग अपने समानों को सुरक्षित कर स्वयं सुरक्षित स्थल की ओर भागने लगे.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज डंकन अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल राजेश मुखिया को नेपाल के भरतपुर या पटना ले जाने का सुझाव चिकित्सकों ने दिया है.

दिखा पुलिस का जज्बा

आग लगे सिलिंडर को पलनवा थानाध्यक्ष राजमणी ने अपने हाथों से निकाल कर खुले जगह पर रखा. वहीं सुगौली इंस्पेक्टर उग्रनारायण झा, रक्सौल थाना के पुअनि बेचू राम व भेलाही ओपी अध्यक्ष भवनाथ कुमार ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग लगे कारखाने में घुस कर लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे रहे.

साथ ही अगलगी में झुलसे मजदूरों को बारी-बारी से डंकन अस्पताल भेजना शुरू किया. लोगों को बचाने के दौरान सुगौली इंस्पेक्टर उग्रनारायण झा व पलनवा थाना के थानाध्यक्ष राजमणी का हाथ जल गये, लेकिन वे अपने जख्मों की परवाह न करते हुए लोगों को बचाने में जुटे रहे. पुलिस का जज्बा देख कर स्थानीय लोगों में भी जोश आया और लोग पुलिस के सहयोग में घटनास्थल पर पहुंचने लगे. घटना की जानकारी पर एसडीओ साइदा खातून व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान डीएसपी बचाव में कार्य लगे पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर आग बुझाने व मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

आग पर पाया काबू

घटना की सूचना पर पहुंची इंडियन ऑयल की टीम ने कारखाने में लगी आग पर केमिकल व फोम द्वारा काबू पाया. घटना की सूचना पर पहुंची अगिAशामक की टीम घनी बस्ती व संकरी सड़क होने के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी और ना ही अगिAशामक का पाइप भी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका.

कैसे हुई घटना

घटना के संबंध में कारखाना में काम कर रहे मजदूरों की माने तो गैस के पाइप में गड़बड़ी के कारण गैस का रिसाव हुआ और देखते ही देखते पूरा कारखाना आग की चपेट में आ गया. इस दौरान कारखानों के सभी हिस्सों में आग फैल गयी. जिसमें मजदूर राजेश मुखिया, रामलाल मंडल, संतोष कुमार सभी सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर व घोड़ाहसन थाना क्षेत्र के नायक टोला निवासी छोटेलाल यादव जो कारखाना में दूध देने पहुंचा था आग की चपेट में आने से घायल हो गया.

लाखों की क्षति

कैंडी स्वीटस हाउस कारखाना के मालिक हरिश खत्री ने बताया कि घटना में लाखों के समान का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना में कारखाना में रखे मिठाई बनाने की सामग्री, उपकरण, दूध, तैयार मिठाई, तेल, रिफाइन सहित चीजें बरबाद हो गयी है. उन्होंने बताया कि उनके स्तर से घायल मजदूरों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके इलाज व देखभाल में जो भी खर्च आयेगा, उसे वहन करेंगे व इस दुख: की घड़ी में उसके परिवार के साथ हैं.

पहुंचे विधायक

घटना की सूचना मिलने के करीब एक घंटे के बाद स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना के संबंध में जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक डंकन अस्पताल में मजदूरों से भी मिलने अस्पताल पहुंचे. विधायक श्री सिंह ने साथ भाजपा नेता कन्हैया सर्राफ, कुंदन सिंह, पुण्यदेव सहनी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें