ढाका चौरहिया गांव की घटना
ढाका : ढाका चौरहिया गांव से एक युवती को अगवा कर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक युवती को दुष्कर्म की नीयत से उठाकर ले जा रहे थे. इसी बीच लड़की ने शोर मचाया.
इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया व युवती को उन दोनों के चंगुल से मुक्त करा लिया.
गिरफ्तार एक युवकों में लहनढाका का मोहम्मद इस्तियाक व दूसरा राजा बाबू है. ढाका पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि युवती घर से शौच के लिए निकली थी. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे जबरन गाड़ी पर बैठा लिया. जब लड़की को गाड़ी पर बैठाकर भागने लगे, तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार अन्य दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.