दिपउ गांव की है घटना, घायल युवक की हालत नाजुक
Advertisement
खैनी नहीं दी, तो पेट में घोंप दिया चाकू
दिपउ गांव की है घटना, घायल युवक की हालत नाजुक छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती घायल युवक का पुलिस ने लिया बयान, तीन आरोपित मोतिहारी : कोटवा थाने के दिपउ गांव में धर्मेंद्र महतो को चाकू मार घायल कर दिया गया. चाकू उसके पेट में लगी है. शहर के एक […]
छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती
घायल युवक का पुलिस ने लिया बयान, तीन आरोपित
मोतिहारी : कोटवा थाने के दिपउ गांव में धर्मेंद्र महतो को चाकू मार घायल कर दिया गया. चाकू उसके पेट में लगी है. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना गुरुवार शाम की है. सूचना पर छतौनी पुलिस ने नर्सिंग होम पहुंच घायल का बयान दर्ज किया है. धर्मेंद्र ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठ खैनी बना रहा था. इसी दौरान ग्रामीण रामदयाल महतो, राजेश कुमार व बृजेश कुमार शराब के नशे में दरवाजे पर पहुंच खैनी मांगी.
खैनी नहीं देने पर गाली-गलौज व मारपीट की. विरोध करने पर रामदयाल महतो ने हत्या की नियत से पॉकेट से चाकू निकाल पेट में घोंप दिया. चाकू लगने के बाद तीनों ने मिल पॉकेट से कैश व घड़ी छीन लिया, उसके बाद फरार हो गये. चिल्लाने की आवाज सुन परिजन घर से बाहर निकले, तब तक तीनों हमलावर भाग चुके थे.
आनन-फानन में परिजन धर्मेंद्र को इलाज के लिए छतौनी स्थित मणि हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. उसे आईसीयू में रखा गया है. डाॅ मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि घायल युवक की हालत नाजुक है. उसके पेट में चाकू के गंभीर जख्म है. ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, छतौनी पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन को कोटवा थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement