21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुणाल, देवा व सुमन पर होगी इनाम की घोषणा

बेतिया व मोतिहारी के कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले मोतिहारी : पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुणाल सिंह सहित उसके साथी देवा गुप्ता व सुमन सौरभ पर इनाम घोषित होगा. इसके लिए पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाली जा रहा है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा […]

बेतिया व मोतिहारी के कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
मोतिहारी : पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुणाल सिंह सहित उसके साथी देवा गुप्ता व सुमन सौरभ पर इनाम घोषित होगा. इसके लिए पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है. तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाली जा रहा है.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को एक सप्ताह के अंदर तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास,कुर्की व वारंट से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि पुलिस मुख्यालय के पास तीनों बदमाशों पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जा सके.
कुणाल पीपराकोठी कुड़िया गांव का रहने वाला है, जबकि देवा गुप्ता छतौनी व सुमन सौरभ कुंडवाचैनपुर के तेलहारा गांव का है. बताते चले कि कुणाल व सुमन सौरभ पर बेतिया और मोतिहारी के विभिन्न थानों में हत्या,लूट, रंगदारी के दर्जन भर मामले दर्ज है. पुलिस की नजर में उपरोक्त सभी घटनाओं में देवा गुप्ता की संलिप्तता रही है.
बेतिया न्यायालय परिसर में कुख्यात बबलू दूबे की हत्या और रक्सौल कैंब्रिज स्कूल परिसर में एके47 से रंगदारी के लिए फायरिंग के बाद कुणाल का नाम अपराध जगत में चर्चित हुआ था. हालांकि इससे पहले पीपरा कुंअरपुर के मुखिया पति वीरेंद्र ठाकुर व उसके पुत्र राजकपुर ठाकुर की हत्या में भी उसकी संलिप्तता थी. मुखिया पति की हत्या में जेल में बंद था, जहां पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से भागने के बाद बबलू दूबे की हत्या की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें