21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त महिला को चोटी कटवा समझ बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर की रहने वाली है महिला, परिजनों के साथ आयी थी अरेराज चोटी काटने की अफवाह को लेकर ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल मोतिहारी : जिले में चोटी कटवा की अफवाह को लेकर ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है. स्थिति ऐसी बन गयी है कि ग्रामीण इलाकों में अनजान चेहरे वाले को लोग […]

मुजफ्फरपुर की रहने वाली है महिला, परिजनों के साथ आयी थी अरेराज

चोटी काटने की अफवाह को लेकर ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल
मोतिहारी : जिले में चोटी कटवा की अफवाह को लेकर ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है. स्थिति ऐसी बन गयी है कि ग्रामीण इलाकों में अनजान चेहरे वाले को लोग अब शक की निगाह से देखने लगे हैं. सोमवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव में कुछ ऐसा ही हुआ. मुजफ्फरपुर सरैया थाना के रामपुरबेली गांव की एक महिला परिजनों के साथ अरेराज मेला देखने आयी थी. इस दौरान परिजनों से बिछड़ भटकते हुए टिकुलिया पहुंच गयी. चोटी कटवा गिरोह के भय से रतजगा कर रहे
ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसको पकड़ लिया. इसकी सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद को दी. थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ पहुंच कर महिला को अपने अभिरक्षा में लिया, उसके बाद छानबीन व महिला के नाम व पते का सत्यापन किया तो पता चला कि महिला मुजफ्फरपुर जिला की रहने वाली है. अरेराज में परिजनों से बिछड़ टिकुलिया पहुंच गयी थी. थानाध्यक्ष ने कहा महिला के परिजनों को खबर कर थाना पर बुलाया गया था. परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इधर चोटी काटने की घटना के पीछे लोग भूत-प्रेत के हाथ मान उससे बचने का उपाय करने लगे है. ग्रामीण इलाकों में लोग अपने दरवाजे पर नीम का पत्ता या नींबू और मिर्च टांग रहे हैं. इस घटना से तांत्रिकों की दुकान भी चलने लगी है. इससे बचने के लिए तांत्रिकों के पास पहुंच लोग उपाय ढूंढ़ रहे हैं. समय रहते प्रशासनिक स्तर पर इस तरह की अफवाहों का खंडन नहीं किया गया तो एक बड़ी अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें