मोतिहारी : जिले में हत्या, लूट, रंगदारी, दहेज हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे स्पेशल ड्राइव में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. पुलिस ने वैसे कांडों में फरार चल रहे 368 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमें 262 आरोपित विभिन्न कांडों में फरार चल रहे थे, जबकि 106 आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पदस्थापना के बाद विभागीय फाइलों को देखा तो पता चला कि वर्षों पुराने कांडों में फरार आरोपितों की लंबी फेहरिस्त है.
फाइलों का अवलोकन करने के बाद सभी थानाध्यक्षों को गिरफ्तारी का टास्क सौंपते हुए तीन दिनों का समय दिया, जिसका परिणाम बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर टीपी सिंह से रंगदारी व रक्सौल कैंब्रिज स्कूल में रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना का स्थलिय निरीक्षण किया. पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें आस्वस्थ कराया कि अपराधी बहुत जल्द पकड़े जायेंगे. कहा कि अपराधी कुणाल सिंह पूर्वी व पश्चिमी चंपारण पुलिस के टारगेट पर है. दोनों जिले की पुलिस उसको ढूंढ़ रही है.
ज्यादा दिनों तक वह पुलिस से नहीं बच सकता. अपराधी कुणाल सिंह, दीपक पासवान सहित एक दर्जन अपराधियों को चिन्हिंत किया है. सरकार के पास उन अपराधियों पर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसके लिए अभी से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी है,जो अपराधियों की टोह में लगी है.