18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा रे मेरे भइया से कहना बहना याद करे…

शहर से लेकर गांव तक रक्षाबंधन की रही धूम, बहनों ने राखी बांध मांगी सलामती की दुआ बहनों ने शिवालयों में की पूजा-अर्चना मोतिहारी : जिले में सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतिक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने जहां भाई की कलाई पर संपूर्ण प्यार रक्षा(राखी) बांधकर उसके सलामती […]

शहर से लेकर गांव तक रक्षाबंधन की रही धूम, बहनों ने राखी बांध मांगी सलामती की दुआ

बहनों ने शिवालयों में की पूजा-अर्चना
मोतिहारी : जिले में सोमवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतिक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने जहां भाई की कलाई पर संपूर्ण प्यार रक्षा(राखी) बांधकर उसके सलामती की दुआ मांगी. वहीं भाईयों ने भी इसके बदले कुछ उपहार देकर बहनों को भविष्य में सहायता व रक्षा करने का वचन दिया. जबकि, कुछ भाई-बहन ऐसे भी थे, जो इस आत्मियता व स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूत बनाने के पर्व में एक-दूसरे से दूर थे. ऐसे में उन्होंने खास मैसेज के जरिए एक-दूसरे को बधाईयां दी.
इससे पहले सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण अहले सुबह भाई व बहनों ने मंदिर व शिवालयों में पूजा-अर्चना कर भगवान भोल शंकर से आर्शिवाद मांगा. इधर, हर ओर रक्षाबंधन की धूम मची रही. शहर से लेकर गांव तक भाई-बहन के अटूट प्रेम को प्रदर्शित करती फिल्मी व लोक गीत से वातावरण गुंजायमान होता रहा. ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना…, ओ मेरी बहना दिवानी है…, चंदा रे मेरे भईया से कहना, बहना याद करे…, बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से…’. आदि गीत ने मन मोह लिया.
बाजार भी रहा गुलजार
रक्षाबंधन के अवसर पर बाजार भी गुलजार रहा. खासकर, मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही. खासकर, दुकानों पर उपाहार खरीदने वालों की बाजार में भीड़ कम नहीं थी. शहर के बलुआ चौक, मीना बाजार, छतौनी, ज्ञानबाबू चौक, स्टेशन चौक आदि जगहों पर अवस्थित मिठाई व गिफ्ट की दुकानों पर सुबह से ही चहलकदमी दिखी. जबकि, राखी
की जगह-जगह लगे स्टॉलों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ भी देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें