मोतिहारी/पताही : पूर्वी चंपारण में नक्सली अब साधु-संत का चोला पहन संगठन विस्तार में लगे हैं. पताही के नोनफरवा से 25 हजार के इमानी नक्सली सुरेश बैठा की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों की इस बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. नक्सली सुरेश धार्मिक संगठन जयगुरु देव का चोला पहने पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ तो पुलिस के होश उड़ गये. एएसपी अभियान एचएस गौरव ने बताया कि सुरेश ने पूछताछ में स्वीकार किया है
कि साधु के वेष में भ्रमण कर युवाओं को संगठन से जोड़ रहा था. उन्होंने बताया कि सुरेश जमानत पर जेल से छूटने के बाद लगातार नक्सल गतिविधियों में संलिप्त था.नक्सली संगठन के बड़े नेताओं के इशारे पर साधु बनकर इलाक में घुम-घुम कर प्रचार-प्रसार में लगा था,ताकि पुलिस और आमलोगों की नजर या शक उसपर जाये.शातिर सुरेश इस अभियान में करीब तीन-चार महीनों से लगा था. पुलिस को उसकी योजना की भनक लगी थी,लेकिन वह इतना शातिर है कि हरबार पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब रहता था.पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुरेश के साथ संगठन के और कितने लोग है
जो जयगुरु देव का शिष्य बनकर नक्सल गतिविधियों को अंजाम दे रहे है.एएसपी अभियान ने कहा कि नक्सली सुरेश बैठा बिहार के चर्चित मधुबन धमाका सहित पताही परसौनी कपूर के लक्ष्मी सिंह के घर हमला कर बंदूक लूटने, चम्पापुर के दुखन राम की हत्या, पताही बजार में एक पार्टी के चुनाव कार्यालय पर हमला कर प्रचार वाहन जलाने, बेला बैजू के चौकीदार पारस राउत को बंधक बना पिटाई करने सहित करीब 14 कांड का आरोपित है. इन सभी घटनाओं को सुरेश बैठा के नेतृत्व में ही नक्सलियों ने अंजाम दिया था.